Karwa Chauth Shubh Muhurat 2021: आज करवा चौथ का त्योहार है। इस दिन शादीशुदा औरतें अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए पूरे दिन तन,मन से व्रत रखतीं हैं। इसके अलावा पत्नियां शाम को चांद का दीदार कर अपने पति को छलनी से देख अपना व्रत तोड़ती हैं।
करवा चौथ का त्यौहार हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। करवा चौथ का व्रत केवल शादीशुदा स्त्रियों को ही करने का अधिकार है। यह त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। इसे करक चतुर्थी भी कहा जाता है। यह त्योहार भारत के कुछ हिस्सों में सबसे ज्यादा मनाया जाता है, जिसमें पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्य शामिल हैं।
इस दिन पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए भगवान चंद्रमा की पूजा अर्चना करती हैं । स्त्रियों के लिए यह व्रत सुबह ब्रम्हामुहूर्त से शुरू होकर रात्रि में चंद्रमा-दर्शन के साथ संपूर्ण होता है।
पूजा के समय ये मंत्र बोलें
ॐ शिवायै नमः से पार्वती का, ॐ नमः शिवाय से शिव का, ॐ षण्मुखाय नमः से स्वामी कार्तिकेय का, ॐ गणेशाय नमः से गणेश का तथा ॐ सोमाय नमः से चंद्रमा का पूजन करें। करवों में लड्डू का नैवेद्य रखकर नैवेद्य अर्पित करें। एक लोटा, एक वस्त्र व एक विशेष करवा दक्षिणा के रूप में अर्पित कर पूजन समापन करें। करवा चौथ व्रत की कथा सुनें। सायंकाल चंद्रमा के उदित हो जाने पर चंद्रमा का पूजन कर अर्घ्य प्रदान करें।
शुभ मुहूर्त
करवा चौथ का शुभ मुहूर्त
• पूजा का मुहूर्त- 5 बजकर 43 मिनट से लेकर 6 बजकर 50 मिनट तक
• पूजा की अवधि- 1 घंटे 7 मिनट
• चंद्रोदय समय-8 बजकर 7 मिनट
यह भी पढ़ें:
Happy Karwa Chauth 2021 Wishes: अपने Partner को भेजें यह प्यारा संदेश