Cryptocurrency News: Lido Finance ने की 2.9 करोड़ डॉलर के LDO टोकन को बेचने की घोषणा, इथेरियम का है सबसे बड़ा स्टेकर

0
196
Cryptocurrency
Cryptocurrency News: Lido Finance ने 2.9 करोड़ डॉलर के LDO टोकन को बेचने की घोषणा, इथेरियम का है सबसे बड़ा स्टेकर

Cryptocurrency News: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां इथेरियम (Ethereum) में स्टेक उपलब्ध करवाने वाली सबसे बड़ी कंपनी Lido Finance ने बड़ी संख्या में एलडीओ टोकनों को बेचने का ऐलान किया है। इसे सेल करने के पीछे कंपनी का मकसद क्रिप्टो मार्केट की मंदी को झेलने के लिए खुद को और ज्यादा मजबूत बनाना है। डीसेंट्रलाइज्ड गवर्नेंस प्लेटफॉर्म पर एक वोटिंग पेज चालू किया गया है, जहां पर इनवेस्टर्स वोटिंग कर सकते हैं। यह वोटिंग एक दिन पहले ही शुरू की गई है।

Cryptocurrency News: Lido Finance ने 2.9 करोड़ डॉलर के LDO टोकन को बेचने की घोषणा, इथेरियम का है सबसे बड़ा स्टेकर
Cryptocurrency News

Dragonfly नाम की कंपनी इस निवेश की अगुवाई करेगी और एक करोड़ टोकन खरीदेगी। इसमें सबसे खास बात ये है कि बेचे गए अमाउंट को तुरंत अनलॉक कर दिया जाएगा और खरीदने वाले को वोटिंग राइट दे दिए जाएंगे।

Cryptocurrency News: Lido Finance ने 2.9 करोड़ डॉलर के LDO टोकन को बेचने की घोषणा, इथेरियम का है सबसे बड़ा स्टेकर
Cryptocurrency News

कंपनी ने सेल स्ट्रक्चर की पूरी जानकारी और ओवर द काउंटर नेचर अच्छी तरह से बताया है, लेकिन फिर भी कुछ LDO होल्डर्स इस प्रस्ताव से खुश नहीं हैं। इथेरियम (Ethereum) 2.0 की रिलीज डेट घोषित होने के बाद से ही LDO में तेजी से उछाल देखा जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में इसके होल्डर्स को 200% का मुनाफा हो चुका है।

Cryptocurrency News: Lido Finance ने 2.9 करोड़ डॉलर के LDO टोकन को बेचने की घोषणा, इथेरियम का है सबसे बड़ा स्टेकर
Cryptocurrency News

वोटिंग पेज के अनुसार, 1.45 डॉलर प्रति LDO टोकन का रेट उचित ठहराया गया है जो कि वोटिंग में हिस्सा लेने वाले इन्वेस्टर्स को Lido डीसेंट्रलाइज्ड ऑटोनॉमस ऑर्गेनाइजेशन का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करेगा। सेल से जो फंड आएगा वह DAO को एक रास्ता उपलब्ध करवाएगा और तत्काल बिकवाली के दबाव से बचाएगा। हालांकि, सेल की घोषणा करते हुए इसके निर्माताओं को ये भी ध्यान में रखना चाहिए कि यह पूरा प्लान मार्केट की स्थिति पर ही निर्भर करेगा।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here