Cryptocurrency एक ऐसी करेंसी है, जो ज्यादातर सुर्ख़ियों में बनी रहती है। इसकी लोकप्रियता दुनियाभर में लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन इसी बीच साइट्रॉन रिसर्च के संस्थापक और दुनिया के प्रसिद्ध शॉर्ट-सेलर्स में से एक एंड्रयू लेफ्ट ने क्रिप्टो को लेकर बड़ा बयान दिया है, जहां उन्होंने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी पूरी तरह से एक धोखाधड़ी है। बता दें कि एंड्रयू लेफ्ट ने ये बात वित्तीय बाजारों में धोखाधड़ी के बारे में पूछे गए एक सवाल के जबाव में कही।

बता दें कि एंड्रयू लेफ्ट दुनिया के प्रसिद्ध शॉर्ट-सेलर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने ब्रांड को सबसे प्रमुख शॉर्ट-सेलर्स के रूप में बनाया है, लेकिन पिछले साल उन्होंने घोषणा की कि उनकी कंपनी कर्मचारियों से जुड़ी जानकारी को उजागर करने वाले शोध को प्रकाशित करना बंद कर देगी और उन कंपनियों के बारे में लिखना बंद कर देगी जिन्हें उन्होंने सोचा था कि वे खरीदने लायक हो सकते हैं।

Cryptocurrency में निवेश से पहले करें अच्छी तरह रिसर्च
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि कोई निवेशक Cryptocurrency में निवेश का प्लान बना रहा है, तो उसे अच्छी तरह से रिसर्च करना चाहिए। क्रिप्टो या किसी अन्य डिजिटल संपत्ति पर पूरी तरह से शोध करने में समय लगाना चाहिए। अगर निवेश कर ही रहे हैं तो क्रिप्टो परियोजना की आधिकारिक वेबसाइट से शुरू कर सकते हैं। इसके संस्थापकों, डेवलपर्स और वर्तमान समर्थकों के बारे में जानकारी भी करनी चाहिए। इसके अलावा निवेश को अन्य जगह से जांच परख के ही करना चाहिए।
संबंधित खबरें…
Cryptocurrency News: क्रिप्टो फर्मों से ED ने मांगे दस्तावेज! जानिए कितना सुरक्षित आपका पैसा?