Crypto Market Update: Bitcoin में पिछले सात दिनों में 14.46 फीसदी का उछाल आया है। अभी यह ग्रीन जोन में है। हालांकि, पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में 1 फीसदी की गिरावट भी दर्ज की गई है। अभी यह 27,949.11 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 541,842,661,884 डॉलर है। अब हम Ethereum समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसी की बात करेंगे।

Crypto Market Update: Ethereum, Tether और BNB का हाल
Ethereum की बात करें तो इसमें पिछले सात दिनों में 4.85 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में 1.49 फीसदी की कमी आई है। अभी यह 1,757.71 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 214,929,381,350 डॉलर है और यह अभी ग्रीन जोन में है।
Tether में सुस्ती देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में जहां 0.09 तो पिछले सात दिनों में 0.24 फीसदी की गिरावट आई है। अभी यह 1 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 77,037,212,707 डॉलर है।
अब बात करते हैं BNB की। इसमें पिछले सात दिनों में 9.47 फीसदी का उछाल आया है। पिछले 24 घंटे में इसमें 1.04 फीसदी की सुस्ती भी दर्ज की गई है। इसका मार्केट प्राइस फिलहाल 334.18 डॉलर है। वहीं, इसका मार्केट कैप अभी 52,766,670,747 डॉलर है। Ethereum और BNB फिलहाल ग्रीन जोन में हैं। वहीं, Tether अभी रेड जोन में है।

XRP, Cardano और Dogecoin का ताजा अपडेट
XRP को छोड़कर Cardano और Dogecoin फिलहाल रेड जोन में हैं, जबकि XRP ग्रीन जोन में है। XRP में पिछले सात दिनों में 5.15 तो पिछले 24 घंटे में 1.29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यह फिलहाल 0.3877 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 19,755,422,759 डॉलर है।
Cardano में पिछले सात दिनों में 1.13 फीसदी की सुस्ती आई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 1.84 फीसदी की कमी आई है। अभी यह 0.3382 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 11,739,918,691 डॉलर है।
Dogecoin की बात करें तो इसमें पिछले सात दिनों में 0.34 डॉलर की सुस्ती आई है। पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में 3.54 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। अभी यह 0.0718 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 9,525,131,654 डॉलर है।
Solana में पिछले सात दिनों में 10 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। अभी यह 22.10 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः
“शहजादा अब नवाब बनना चाहते हैं, मीर जाफर को…”, राहुल गांधी पर BJP ने साधा निशाना
तृणमूल कांग्रेस ने की अडानी को गिरफ्तार करने की मांग, ममता बोलीं- केंद्र सरकार की तानाशाही…