Crypto Market Update: Bitcoin में पिछले सात दिनों में 0.22 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 0.05 फीसदी उछाल के साथ यह अभी ग्रीन जोन में है। इसका मार्केट प्राइस फिलहाल 16, 868.79 डॉलर है। इसका मार्केट कैप अभी 324,629,872,337 डॉलर है। इसके साथ ही इथेरियम भी अभी ग्रीन जोन में है। इसमें उछाल देखा गया है।
Ethereum, Tether समेत USD Coin का यह है हाल
Ethereum में पिछले सात दिनों में 0.71 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें 0.13 फीसदी की सुस्ती भी आई है। हालांकि, अभी यह ग्रीन जोन में है। Ethereum फिलहाल 1,219.06 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 149,252,036,556 डॉलर है। अब बात करते हैं Tether की। Tether में पिछले 24 घंटे में 0.01 तो पिछले सात दिनों में 0.03 फीसदी की गिरावट आई है। अभी यह 0.9999 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 66,240,346,627 डॉलर है।
USD Coin अभी 1 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। पिछले सात दिनों में इसमें 0.02 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 0.01 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ इसका मार्केट कैप फिलहाल 44,515,196,212 डॉलर है।
XRP, Dogecoin और Cardano का यह है मार्केट प्राइस
XRP में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले सात दिनों में इसमें 7.60 तो पिछले 24 घंटे में 5.91 फीसदी का उछाल है। अभी यह 0.3713 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 18,693,353,272 डॉलर है। Dogecoin को देखें तो इसमें पिछले सात दिनों जहां 1.01 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है वहीं, पिछले 24 घंटे में 0.75 डॉलर की गिरावट भी आई है। अभी यह 0.07498 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 9,952,296,840 डॉलर है।
Cardano फिलहाल ग्रीन जोन में है। इसमें पिछले सात दिनों में 2.37 तो पिछले 24 घंटे में 1.82 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसका मार्केट प्राइस फिलहाल 0.07499 डॉलर है। वहीं, इसका मार्केट कैप अभी 9,134,446,974 डॉलर है।
यह भी पढ़ेंः
ओडिशा के होटल में रूस के सांसद की मौत, राष्ट्रपति पुतिन के थे आलोचक
कर्नाटक के साथ सीमा विवाद पर महाराष्ट्र विधानसभा में प्रस्ताव पास, CM शिंदे बोले- 865 गांव…