Crypto Market Update: क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला क्रिप्टो मार्केट में जारी है। दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin ने अपने निवेशकों के चेहरे पर आज खुशी ला दी है। पिछले सात दिनों में Bitcoin में 2.86 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि नामात्र सुस्ती के साथ अभी यह 17024.36 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 327,264,138,511 डॉलर है। वहीं, Ethereum में पिछले सात दिनों में 3.55 फीसदी का उछाल है। अभी दोनों ये क्रिप्टोकरेंसी ग्रीन जोन में हैं।

Crypto Market Update: 1 डॉलर पर Tether कर रहा है कारोबार
अभी Tether 1 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। पिछले सात दिनों में इसमें 0.05 और पिछले 24 घंटे में 0.00 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अभी इसका मार्केट कैप 65,500,740,992 डॉलर है। बात BNB की करें तो इसमें पिछले सात दिनों में 6 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में इसमें 0.02 फीसदी का उछाल भी आया है। वहीं, इसका मार्केट कैप फिलहाल 46,671,628,604 डॉलर है और यह अभी 291.74 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है।
USD Coin में पिछले 24 घंटे में 0.02 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यह अभी 1 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 43,309,732,465 डॉलर है।

XRP, Dogecoin और Cardano का यह है हाल
अगर एक वाक्य में बात करें Dogecoin और Cardano अभी ग्रीन जोन में हैं। वहीं, XRP फिलहाल रेड जोन में है। XRP में पिछले सात दिनों में 2.57 तो पिछले 24 घंटे में 0.27 फीसदी की गिरावट आई है। हाल में इसका मार्केट प्राइस 0.3913 डॉलर है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 19,666,695,929 डॉलर है। Dogecoin में भारी उछाल देखने को मिला है। पिछले सात दिनों में इसमें 10 फीसदी से भी अधिक का उछाल आया है। पिछले 24 घंटे में Dogecoin में 2.33 फीसदी उछाल दर्ज की गई है। अभी यह 0.1038 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 13,760,805,622 डॉलर है।
अब बात करते हैं Cardano की। इसमें पिछले सात दिनों में 2.08 तो पिछले 24 घंटे में 1.13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अभी Cardano का मार्केट कैप 11,098,116,615 डॉलर है। वहीं, यह फिलहाल 0.3222 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः
भू अधिग्रहण के मसले पर Supreme Court सख्त, कहा- मुआवजा चुकाने पर जमीन पर पूरी तरह सरकार का हक
MCD Election 2022 Live Updates: CM केजरीवाल ने परिवार संग किया मतदान, अब तक लगभग 9% दर्ज हुई वोटिंग