क्रिप्टो मार्केट में फिर दिखी सुस्ती, जानें Bitcoin, Ethereum समेत अन्य करेंसी का हाल

XRP, Cardano और Dogecoin रेड जोन में

0
86
Crypto Market Update
Crypto Market Update

Crypto Market Update: क्रिप्टो मार्केट में फिलहाल सुस्ती बनी हुई है। अभी ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी रेड जोन में हैं। दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin भी सुस्त नजर आ रही है। Bitcoin की बात करें तो अभी यह 16,787.91 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। पिछले सात दिनों में इसमें 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में इसमें 0.53 फीसदी की बढ़ोतरी भी हुई है। अभी Bitcoin का मार्केट कैप 323,459,051,953 डॉलर का है। Ethereum में भी पिछले सात दिनों में 14 फीसदी की गिरावट आई है।

Crypto Market Update
Crypto Market Update

Crypto Market Update: Ethereum, Tether और USD Coin का यह है हाल

Ethereum अभी 1,264.43 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसमें पिछले 24 घंटे में 0.16 फीसदी का उछाल आया है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 154,683,603,798 डॉलर का है। वहीं, अगर हम Tether की बात करें तो इसमें पिछले सात दिनों में 0.13 तो पिछले 24 घंटे में 0.01 फीसदी की गिरावट आई है। इसका मार्केट प्राइस अभी 0.9991 डॉलर का है। Tether का मार्केट कैप फिलहाल 65,998,397,731 डॉलर है। USD Coin में पिछले सात दिनों में जहां 0.04 फीसदी का उछाल आया है, वहीं पिछले 24 घंटे में इसमें 0.0001 फीसदी की गिरावट भी आई है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 44,268,956,184 डॉलर का है। वहीं USD Coin अभी 1 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है।

Crypto Market Update
Crypto Market Update

XRP, Cardano और Dogecoin रेड जोन में
अभी XRP, Cardano और Dogecoin रेड जोन में बने हैं। XRP फिलहाल 0.3817 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 19,176,582,365 डॉलर का है। पिछले सात दिनों में इसमें 12 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में इसमें 8.26 फीसदी की बढ़ोतरी भी हुई है। Cardano अभी वैसे तो रेड जोन में बना हुआ है, लेकिन पिछले 24 घंटे में इसमें 1.59 फीसदी की बढ़ोतरी भी हुई है। वहीं पिछले सात दिनों में 11 फीसदी गिरावट के साथ अभी यह 0.3395 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। Dogecoin में पिछले एक हफ्ते में 13 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में 1 फीसदी सुस्ती के साथ अभी यह 0.08717 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 11,566,843,654 डॉलर का है।

यह भी पढ़ेंः

बीजेपी ने सपा के पूर्व सांसद को मैनपुरी से बनाया प्रत्याशी, डिंपल के खिलाफ लड़ेंगे उपचुनाव

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में Jacqueline Fernandez को बड़ी राहत! पटियाला हाउस कोर्ट से मिली जमानत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here