Crypto Market Update: क्रिप्टो मार्केट में शनिवार को उछाल देखने को मिला। Bitcoin में पिछले 24 घंटे में 0.71 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। फिलहाल, पिछले सात दिनों में 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ यह 16,586.76 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 318,803,520,648 डॉलर का है। वहीं, Ethereum में पिछले सात दिनों में 0.85 फीसदी की उछाल आया है और अभी यह ग्रीन जोन में है।

Crypto Market Update: Ethereum, Tether और BNB का यह है हाल
Ethereum में पिछले 24 घंटे में 2.87 फीसदी की उछाल आया है। इसका मार्केट प्राइस अभी 1,218.56 डॉलर का है। अगर हम इसके मार्केट कैप की बात करें तो अभी वह 149,112,710,170 डॉलर है। Tether भी ग्रीन जोन में है। इसमें पिछले सात दिनों में 0.04 तो पिछले 24 घंटे में 0.01 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अभी यह 0.9996 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 5,333,948,428 डॉलर है। BNB में भारी उछाल देखने को मिला है। पिछले सात दिनों में इसमें 15 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें 5.62 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है। अभी BNB अपना 312.37 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 49,971,796,665 डॉलर है।

XRP, Dogecoin और Cardano का मार्केट प्राइस
XRP क्रिप्टोकरेंसी में पिछले सात दिनों में 7.60 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में इसमें 2 फीसदी की गिरावट भी आई है। इसका मार्केट प्राइस अभी 0.4072 डॉलर है। मार्केट कैप की बात करें तो XRP का मार्केट कैप फिलहाल 20,488,926,230 डॉलर है। गिरावट के बाद Dogecoin अब बढ़ोतरी में दिख रहा है। Dogecoin का अभी का मार्केट प्राइस 0.0922 डॉलर है। पिछले सात दिनों में इसमें 10 फीसदी की उछाल आया है। वहीं पिछले 24 घंटे में Dogecoin में 12 फीसदी से भी अधिक की बढ़ोतरी हुई है। इसका मार्केट कैप अभी Dogecoin डॉलर है। Cardano में पिछले सात दिनों में सुस्ती देखी गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में इसमें कुछ सुधार हुआ है। इसी सुधार के साथ इसमें पिछले 24 घंटे में 1.52 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसका मार्केट प्राइस फिलहाल 0.3179 डॉलर है, वहीं इसका मार्केट कैप अभी 10,946,329,322 डॉलर है।
यह भी पढ़ेंः
Bharat Jodo Yatra में धक्का-मुक्की, टी-ब्रेक के दौरान गिर पड़े पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
संविधान दिवस के मौके पर PM मोदी ने देशवासियों को दी बधाई, बोले- हमारी सबसे बड़ी ताकत हमारा संविधान