Bitcoin में सुस्ती, जानें Ethereum समेत अन्य करेंसी का मार्केट अपडेट

XRP में उछाल तो Cardano और Dogecoin में सुस्ती

0
91
Crypto Market Update
Crypto Market Update

Crypto Market Update: क्रिप्टो मार्केट में अभी गिरावट दर्ज की गई है। ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी अभी रेड जोन में हैं। Bitcoin में पिछले सात दिनों में 4.52 फीसदी की सुस्ती आई है। पिछले 24 घंटे में 4 फीसदी की गिरावट के साथ यह अभी 16,027.20 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 307,841,584,046 डॉलर है। वहीं, क्रिप्टोकरेंसी Ethereum में भी अभी सुस्ती बनी हुई है।

Crypto Market Update
Crypto Market Update

Crypto Market Update: Ethereum, Tether और USD Coin का यह है हाल

Ethereum करेंसी की बात करें तो इसमें पिछले सात दिनों में 11 और पिछले 24 घंटे में 7 फीसदी की भारी गिरावट आई है। Ethereum अभी 1,122.41 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप 37,398,447,629 डॉलर है। Tether अभी 0.9988 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। पिछले सात दिनों में इसमें 0.02 और पिछले 24 घंटे में 0.03 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। अभी का इसका मार्केट कैप 65,806,397,062 डॉलर है। हालांकि USD Coin में उछाल दर्ज की गई है। इसमें पिछले सात दिनों में 0.01 फीसदी की उछाल आई है। अभी यह 1 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 44,471,865,408 डॉलर का है। अगर इन तीनों की जोन की बात करें तो, ये अभी रेड जोन में हैं।

Crypto Market Update
Crypto Market Update

XRP में उछाल तो Cardano और Dogecoin में सुस्ती
क्रिप्टो मार्केट हमेशा इसमें निवेश करने वालों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होता है। क्योंकि इसमें उतार-चढ़ाव लगातार बने रहते हैं। इस मार्केट में XRP की बात करें तो अभी यह उछाल के साथ ग्रीन जोन में है। पिछले सात दिनों में इसमें 1.10 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। XRP का मार्केट प्राइस फिलहाल 0.3521 डॉलर का है। हालांकि पिछले 24 घंटे में इसमें 8.36 फीसदी की गिरावट भी आई है। इसका मार्केट कैप अभी 17,713,589,372 डॉलर का है।

वहीं, Cardano और Dogecoin में सुस्ती है। पिछले सात दिनों में 8.85 तो पिछले 24 घंटे में 6.43 फीसदी Cardano में गिरावट आई है। अभी इसका मार्केट प्राइस 0.3043 डॉलर का है। Cardano का मार्केट कैप फिलहाल 10,471,098,101 डॉलर का है। Dogecoin में पिछले सात दिनों में 12.83 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 9.55 फीसदी की गिरावट के साथ यह अभी 0.07578 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 10,042,058,812 डॉलर है।

यह भी पढ़ेंः

Mangaluru Auto Rickshaw Blast: शारिक की हरकतें आतंकी संगठन से प्रेरित, हो सकती है NIA जांच!

World Television Day 2022: भारत में टेलीविजन का सफर; जानें कब शुरू हुआ देश का सबसे पहला TV चैनल?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here