Crypto Market Update: क्रिप्टो मार्केट में उछाल देखा जा रहा है। हालांकि, कई ऐसी भी करेंसी हैं, जिनमें अभी सुस्ती है। Bitcoin की बात करें तो अभी यह उछाल के साथ ग्रीन जोन में है। पिछले सात दिनों में इसकी कीमत में 0.49 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 0.02 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ अभी इसका मार्केट प्राइस 16,834.34 डॉलर है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 323,932,508,110 डॉलर है।

Crypto Market Update: रेड जोन में Tether और USD Coin
Ethereum में पिछले सात दिनों में 2.61 फीसदी का उछाल आया है। हालांकि, पिछले 24 घंटे में 0.05 फीसदी की गिरावट भी आई है। अभी यह 1,219.14 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 149,188,804,947 डॉलर है। वहीं, Tether और USD Coin रेड जोन में हैं। Tether में पिछले सात दिनों में 0.01 फीसदी की गिरावट आई है। अभी इसका मार्केट प्राइस 1 डॉलर है। वहीं, इसका मार्केट कैप फिलहाल 66,247,863,617 डॉलर है। USD Coin में पिछले 24 घंटे में 0.00 और पिछले सात दिनों में 0.01 फीसदी की सुस्ती दर्ज की गई है। यह फिलहाल 0.9999 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 44,227,481,503 डॉलर है। BNB पिछले सात दिनों में 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ फिलहाल 245.17 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है।

XRP, Dogecoin और Cardano का यह है मार्केट प्राइस
XRP अभी रेड जोन में है। पिछले सात दिनों में 1.30 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें 0.78 फीसदी की सुस्ती दर्ज की गई है। अभी यह 0.3491 डॉलर पर अपना कारोबार (मार्केट प्राइस) कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 17,573,616,958 डॉलर है। अब बात करते हैं Dogecoin की। इसमें पिछले सात दिनों में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में 0.51 फीसदी की सुस्ती के साथ Dogecoin फिलहाल 0.07689 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप 10,198,377,745 डॉलर है।
Cardano में पिछले 24 घंटे में 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। हालांकि, पिछले सात दिनों में इसमें 3.25 फीसदी की सुस्ती भी आई है। वहीं, इसका मार्केट प्राइस फिलहाल 0.2591 डॉलर है। इसका मार्केट कैप अभी 8,937,357,623 डॉलर है। इनके अलावा Polygon, Dai, Shiba Inu, Litecoin में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है।
यह भी पढ़ेंः