Crypto Market Update: क्रिप्टो मार्केट में हल्का उछाल, यहां पढ़ें 23 सितंबर को क्या है सभी करेंसी का अपडेट?

0
188
Crypto Market pdate
Crypto Market pdate

Crypto Market Update: शुक्रवार 23 सितंबर को क्रिप्टो मार्केट में कुछ तेजी देखी गई है। सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (BTC) एम-कैप द्वारा 4% से अधिक बढ़कर 19,463 डॉलर हो गई। बिटकॉइन के बाद दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो टोकन एथेरियम (ETH) भी 7% बढ़कर 1352 डॉलर हो गया है। वहीं (XRP) 30% बढ़कर 0.536 डॉलर पर पहुंच गया है। हालांकि यूएस-डॉलर की स्थिर मुद्रा टीथर में हल्की गिरावट देखी गई है, जबकि डोगकोइन और शीबा इनु सहित मेम-सिक्के भी 8% तक बढ़े हैं। बिटकॉइन (BTC) बड़े पैमाने पर 19,000 डॉलर पर कारोबार कर रहा था।

Crypto Market Update
Crypto Market Update

बता दें कि बीते दिनों बिटकॉइन, एथेरियम और सोलाना में 6 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई थी। माना जा रहा था कि यह गिरावट अमेरिका के फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दर बढ़ाने के बाद हुआ। बुधवार को यूएस फेड ने महंगाई को काबू करने के लिए ब्याज दरों को 0.75 प्रतिशत बढ़ा दिया था। इस साल यह 5वीं बार है जब अमेरिका ने ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया है। जिसके बाद गुरूवार को कुल क्रिप्टो मार्केट की वैल्यू में 2.06 प्रतिशत की गिरावट हुई है और यह घटकर 907.26 बिलियन डॉलर रह गई।

साल 2022 की शुरूआत से ही बिटकॉइन की कीमत में कमी देखी जा रही है। बिटकॉइन इस साल काफी समय से 20,000 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। आज बिटकॉइन की कीमत 1.69 प्रतिशत की गिरकर 19,000 डॉलर पर कारोबार कर रहा।

संबंधित खबरें: