Iran Hijab Row: महिला एंकर को ‘हिजाब’ पहनाने पर अड़े ईरानी राष्ट्रपति, इंटरव्यू देने से किया इनकार

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने संयुक्त राज्य में एक महिला पत्रकार के साथ अपना इंटरव्यू सिर्फ इसलिए कैंसल कर दिया, क्योंकि महिला एंकर ने हिजाब नहीं पहना था।

0
261
Iran Hijab Row: महिला एंकर को 'हिजाब' पहनाने पर अड़े ईरानी राष्ट्रपति, इंटरव्यू देने से किया इनकार
Iran Hijab Row: महिला एंकर को 'हिजाब' पहनाने पर अड़े ईरानी राष्ट्रपति, इंटरव्यू देने से किया इनकार

Iran Hijab Row: ईरान में हिजाब को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। ईरानी महिला महसा अमीनी की मौत के बाद हिजाब को लेकर महिलाओं में आक्रोश है। सड़कों पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं, आगजनी हो रही है। इस बीच एक मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है। मामला है राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के एक इंटरव्यू का, जिसमें बैठने से राष्ट्रपति ने इनकार कर दिया।

दरअसल, ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने अमेरिका में एक महिला पत्रकार के साथ अपना इंटरव्यू सिर्फ इसलिए कैंसल कर दिया, क्योंकि महिला एंकर ने हिजाब नहीं पहना था। उनकी तरफ से ये शर्त रखी गयी थी कि महिला पत्रकार हिजाब पहनेंगी तो ही रईसी उनसे बात करेंगे। महिला एंकर ने ये बात नहीं मानी तो इंटरव्यू भी नहीं हुआ।

Iran Hijab Row: महिला एंकर को 'हिजाब' पहनाने पर अड़े ईरानी राष्ट्रपति, इंटरव्यू देने से किया इनकार

Iran Hijab Row: न्यूज एंकर ने किया ट्वीट

गौरतलब है कि इंटरव्यू CNN की पत्रकार क्रिस्टियन अमनपुर करने वाली थी, जो कि न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र महासभा में होने वाला था। पत्रकार क्रिस्टियन अमनपुर ईरानी मूल की हैं। उन्होंने इस इंटरव्यू के बारे में ट्वीट कर सभी को बताया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि कई हफ्तों की प्लानिंग, 8 घंटे तक लाइट, कैमरे और ट्रांसलेशन इक्विपमेन्ट सेट करने के बाद हम पूरी तरह से तैयार थे, लेकिन इंटरव्यू से ठीक 40 मिनट पहले राष्ट्रपति इब्राहिम का एक सहयोगी आया, उसने मुझसे कहा कि राष्ट्रपति ने मुझे हिजाब पहनने को कहा है, क्योंकि मुहर्रम और सफर का पवित्र महीना चल रहा है।

महिला पत्रकार ने आगे कहा कि मैंने ऐसा करने से विनम्रता से मना कर दिया। हम न्यूयॉर्क में हैं, यहां हिजाब से जुड़ा कोई कानून या परंपरा नहीं है। मैंने बताया कि इससे पहले ईरान के किसी भी राष्ट्रपति ने ईरान के बाहर इंटरव्यू में मुझसे हिजाब पहनने की शर्त नहीं रखी। बता दें कि राईसी का अमेरिका में ये पहला इंटरव्यू था, जो कि नहीं हो सका।

Iran Hijab Row: हिजाब कानून को लेकर ईरान में महिलाओं का प्रदर्शन जारी

Iran Hijab Row: महिला एंकर को 'हिजाब' पहनाने पर अड़े ईरानी राष्ट्रपति, इंटरव्यू देने से किया इनकार
Iran Hijab Row

बता दें कि ईरान एक इस्लामिक देश है, जहां शरिया कानून माना जाता है। शरिया के हिसाब से ईरानी महिलाओं के लिए ड्रेस कोड होता है, जिसमें हिजाब पहनना भी ड्रेस कोड का हिस्सा है। हिजाब मामले में ही ईरान पुलिस ने 22 साल की महसा अमिनी को गिरफ्तार किया था, जिसकी हिरासत में मौत हो गयी। इस घटना के बाद पूरे ईरान में विरोध के सुर बुलंद हो गये हैं। देश में जगह-जगह महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं। देश में फैले प्रदर्शन में 10 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here