UP News: यूपी STF को मिली बड़ी कामयाबी, मादक पदार्थ के तस्‍कर गिरोह का भंडाफोड़, 9 कुंतल गांजा बरामद

UP News; तस्करों के कब्जे से बरामद गांजा की अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ 25 लाख बताई जा रही है।एसटीएफ की पूछताछ में पता चला है कि तस्कर पिछले काफी समय से अवैध तरीके से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल रहे हैं।

0
505
UP News
UP News : Drug taskar arrest by UP STF Team.

UP News: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले बड़े गिरोह का एसटीएफ प्रयागराज यूनिट ने भंडाफोड़ किया है। प्रयागराज के कोरांव इलाके से एसटीएफ ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले बड़े गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनक पास से नौ कुंतल से अधिक गांजा बरामद किया है। तस्करों के कब्जे से बरामद गांजा की अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ 25 लाख बताई जा रही है।एसटीएफ की पूछताछ में पता चला है कि तस्कर पिछले काफी समय से अवैध तरीके से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल रहे हैं।

UP News
UP News: UP Police.

UP News: आंध्र प्रदेश से गांजा यूपी में करते थे सप्‍लाई

आंध्र प्रदेश से ये गिरोह गांजा लाकर प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, भदोही और एमपी के रीवा समेत कई जनपदों में सप्लाई करता था। एसटीएफ सीओ नवेंदु सिंह के मुताबिक यह गिरोह बेहद शातिर किस्म का है। गिरोह आंध्र प्रदेश से गांजा लाकर यहां के कई जनपदों में सप्लाई करता था।पुलिस से बचने के लिए इस गिरोह बेहद चतुराई से ट्रक के डाले में नीचे गांजा रखा। उसके ऊपर प्लास्टिक के रैपर रख लिया, ताकि कोई अंदाजा न लगा सके कि इस गाड़ी में कोई अवैध सामग्री रखी हुई है।

सीओ नवेंदु सिंह ने कहा कि मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें पवन सिंह और अनूप मिश्रा प्रयागराज के कोरांव का रहने वाला है। जबकि हरिकांत सिंह एमपी के रीवा का रहने वाला है। इस गिरोह में शामिल रजनीश नामक शख्स अभी फरार चल रहा है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here