UP News: शाहजहांपुर एसओजी और थाना सदर बाजार पुलिस ने लिफाफा गैंग के सरगना समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया गैंग पिछले दो महीनों से लगातार शाहजहांपुर रोडवेज और रेलवे स्टेशन के समीप यात्रियों को कम पैसों में अपनी कार में बैठाकर उनसे ठगी का काम किया करता था।
पुलिस ने इनके पास से ठगी से लूटे गए करीब दो लाख रुपये के सोने के आभूषण समेत मोबाइल और घटना में इस्तेमाल कार भी बरामद कर ली है।

UP News: पिछले दो माह से हो रही थीं घटनाएं

थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित रोडवेज और रेलवे स्टेशन के पास पिछले दो महीनों से लगातार ठगी की घटनाएं हो रही थीं। इस संबंध में थाना सदर बाजार में चार मुकदमे भी दर्ज हुए। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने मामले की जांच को चुनौती के रूप में लेते हुए एसओजी और थाना पुलिस को लगा दिया।

UP News: पुलिस ने जब सरगना खुर्शीद खां को दबोचा तो उसने पुलिस को बताया कि वह यात्रियों को चिन्हित कर उन्हें सस्ते पैसों में गाड़ी में बैठाते थे। उसके बाद उनके आभूषण ,नगदी को लेकर एक लिफाफे में रख लेते थे। कुछ देर बाद लिफाफे को बदलकर मौके से निकल जाते थे। पकड़े गए सभी बदमाश जनपद बरेली के रहने वाले हैं और कई दशकों से इन घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं।
संबंधित खबरें
- Amroha की सड़क पर जान जोखिम में डालते दिखा बाइक सवार,बाइक पर 7 लोग सवार होकर उड़ा रहे कानून की धज्जियां- Social Media पर वीडियो हुआ वायरल
- मासूम की खुशियों को कबाड़ में बेचने वाला शातिर चोर CCTV में कैद