Share Market: USA के दो बड़े बैंक बंद होने से घरेलू बाजार पर असर, BSE Sensex 1000 अंक लुढ़का

Share Market: गिरावट के इस दौर में लगभग 761 शेयरों में तेजी बनी हुई है। जबकि 2560 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

0
111
Share Market: top news now
Share Market: top news now

Share Market: भारतीय शेयर कारोबार की शुरुआत सोमवार की सुबह हरे निशान के साथ हुई।इसी बीच दोपहर को अचानक अमेरिका के दो बड़े बैंक बंद होने से भारतीय शेयर बाजार में भी भूचाल आ गया।

जानकारी के अनुसार सबसे पहले सिलिकॉन वैली और फिर सिग्नेचर बैंक के बंद होने से घरेलू बाजार बुरी तरह टूट गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1000 अंक नीचे लुढ़क गया।
दोपहर 2.30 बजे पर भारतीय शेयर बाजार का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी दिन के निचले स्तर पर 17,130.45 के आस-पास ट्रेड कर रहा था।बीएसई का सेंसेक्‍स लुढ़ककर 1036 अंक पहुंच गया।

हालांकि गिरावट के इस दौर में लगभग 761 शेयरों में तेजी बनी हुई है। जबकि 2560 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं 121 शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहे हैं।

Share Market: सिलिकॉन वैली बैंक पर लटका ताला

Share Market: अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक पर ताला लगने के बाद यहां क्रिप्‍टो फ्रैंडली कहे जाने वाले सिग्‍नेचर बैंक को भी फिलहाल अस्‍थायी रूप से बंद कर दिया गया है। क्‍योंकि इसके पास क्रिप्‍टोकरेंसी का स्‍टॉक था, ऐसे में जोखिम को देखते हुए न्‍यूयॉर्क के इस क्षेत्रीय बैंक को बंद किया गया है।

संबंधित खबरें