Share Market: शेयर कारोबार में आज यानी मंगलवार को थोड़ा राहत भरा माहौल है। बीते कल यानी कारोबारी सप्ताह के पहले दिन अमेरिकी बाजार के लगातार दबाव में चलने और बिकवाली का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा।भारतीय शेयर बाजार सोमवार को लाल निशान के साथ खुले, लेकिन मंगलवार की सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स में 275 अंकों का उछाल आया।निफ्टी 99 अंक मजबूत हुआ। इससे निवेशकों में राहत है।
Share Market: जानिये कौन-कौन से पहुंचे हरे निशान पर?
बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, टाटास्टील, सनफार्मा, एलटी, कोटक बैंक, पावरग्रिड, आईटीसी, टाइटन, एशियनपेंट, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, एनटीपीसी के शेयर हरे निशान पर हैं। वहीं दूसरी तरफ भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, विप्रो, इंफी लाल निशान पर हैं।
Share Market: ग्लोबल मार्केट में बिकवाली जारी
ग्लोबल मार्केट में लगातार बिकवाली का माहौल बना हुआ है। अमेरिकी बाजार 2 से 2.5 प्रतिशत तक टूट गया। वहीं डाउ जोंस 643 अंक गिरा और नैसडेक में 324 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली। महंगाई और मंदी की चिंता बाजार पर हावी रही है। SGX निफ्टी गिरकर 17450 के पास चल रहा है, निक्केई 350 अंक लुढ़क गया।
सोना और चांदी दोनों लुढ़के
सरार्फा बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।राजधानी दिल्ली के सरार्फा बाजार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 47,150 रुपये है। इसके भाव में 600 रुपये की कमी देखने को मिली। 1 किलोग्राम चांदी का भाव 54,900 रुपये है, इसके दाम में 300 रुपये की कमी आई है।
संबंधित खबरें
- Share Market: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, BSE Sensex 872 अंक टूटा
- Share Market: कमजोर होते Global Market का असर, BSE Sensex 159 और NIFTY 37 अंक टूटा