Share Market: शेयर बाजार बुधवार को भी तेजी के साथ खुला।सुबह 10 बजे सेंसेक्स 62 अंक मजबूत होकर 60718, निफ्टी 21 अंक उछलकर 18074 और बैंक निफ्टी 36 अंक मजबूत होकर 42271 के स्तर पर आकर खुला। बात अगर डॉलर की करें तो डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की मजबूती के साथ 81.74 पर खुला। वहीं एमसीएक्स पर सोने कमजोर हुआ।इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का भाव 86.50 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है।
Share Market: ये शेयर पहुंचे हरे निशान पर
एचडीएफसी, विप्रो, कोटक, बजाज फाइनेंस, इंफी, पावरग्रिड, सनफार्मा, आईटीसी, टीसीएस, भारती आदि हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। दूसरी तरफ रिलायंस, टेकेम, आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, टाटा मोटर्स लाल निशान पर ब्लिंक कर रहे हैं।
Share Market: सोना गिरा, चांदी लुढ़की
सरार्फा कारोबार में आज सोने और चांदी दोनों का भाव कमजोर बना हुआ है। राजधानी दिल्ली के सरार्फा कारोबार में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव
52,150 रुपये है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव 71,900 रुपये है। इसके भाव में 600 रुपये की गिरावट देखने को मिली।
संबंधित खबरें
- बैंक के जरूरी काम तय समय पर निपटा लें, लगातार 4 दिन Bank रहेंगे बंद
- Share Market: तेजी के साथ खुला कारोबार, BSE Sensex 105 अंक ऊपर और NIFTY 14 अंकों के उछाल के साथ कर रहा Trade