Share Market: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार ने हल्की गिरावट के बीच शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स में सुबह 9.42 बजे 118.10 अंकों यानी 0.22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। ये इंडेक्स 53,026.03 के स्तर पर खुला। निफ्टी 50 में 32.80 अंक यानी कि 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ खुला।ट्रेडिंग सेशन में अभी 1708 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं 754 शेयरों में बिकवाली का दौर है।इसके अलावा 156 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है।
Share Market: एचसीएल, मारुति, पावरग्रिड पहुंचे हरे निशान पर
बीएसई सेंसेक्स बोर्ड पर आज एचसीएल, मारुति, पावरग्रिड हरे निशान पर ब्लिंक कर रहे हैं। इसके साथ ही नेस्ले, एसबीआई और आईटीसी भी मजबूती बनाए हुए हैं। दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस, कोटक, एलटी, एचडीएफसी, टेकेम और टीसीएस लाल निशान पर बने हुए हैं।
Share Market:सोना और चांदी दोनों की कीमतें स्थिर
सरार्फा कारोबार की चाल भी आज कमजोर है।राजधानी दिल्ली के सरार्फा कारोबार में आज सोने और चांदी दोनों के भाव स्थिर बने हुए हैं। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव आज 48,000 रुपये है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 57,800 रुपये पहुंच बना हुआ है।
संबंधित खबरें
- Share Market: वीकली एक्सपायरी के दिन कारोबार में गिरावट, Sensex 511.79 अंक लुढ़का, NIFTY में 164.20 अंक की गिरावट
- Share Market: BSE Sensex 8 अंक नीचे, NIFTY 28 अंक गिरकर मार्केट बंद