Share Market: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर कारोबार सुबह 9.30 बजे हल्की तेजी के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स 107 अंक ऊपर और निफ्टी 18 अंक मजबूत हुआ। पिछले सप्ताह भी कारोबार में तेजी देखने को मिली थी।हालांकि ग्लोबल मार्केट से मिले सुस्त नतीजों और बुधवार को आने वाली फेड पॉलिसी से पहले घरेलू शेयर बाजार में थोड़ी गिरावट भी बनी हुई है।बाजार के जानकारों के मुताबिक सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी बजाज में और सबसे ज्यादा करीब 3 फीसदी की गिरावट अल्ट्राटेक सीमेंट में देखी गई।ग्लोबल मार्केट से लगातार कमजोर संकेत मिल रहे हैं।बीते शुक्रवार को डाउ जोंस 140 अंक गिरकर 30,822 अंक पर आ गया। नैस्डैक 104 अंक टूटकर 11,448 के स्तर पर पहुंच गया।

Share Market: ये शेयर पहुंचे लाल निशान पर
विप्रो, टीसीएस, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, मारुति, कोटक बैंक, एचसीएल, टाइटन, एशियन पेंट आदि लाल निशान पर हैं। दूसरी तरफ एमएंडएम, बजाज, एसबीआई, इंफी आदि हरे निशान पर चल रहे हैं।
Share Market: सोना गिरा, चांदी स्थिर

सरार्फा कारोबार में आज सोने में गिरावट दर्ज की गई। राजधानी दिल्ली के सरार्फा मार्केट में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 46,000 रुपये है। इसके दाम में 100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 56,700 रुपये पहुंच गया है। चांदी का भाव स्थिर बना हुआ है।
संबंधित खबरें
- देश में Unemployment Rate एक बार फिर उच्च स्तर पर पहुंची, 40 लाख श्रम बल में इजाफा
- Share Market Crash: सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में भारी बिकवाली, निवेशकों को 5 लाख करोड़ का झटका…