Share Market: शेयर कारोबार में बुधवार को थोड़ी तेजी देखने को मिली, बीएसई सेंसेक्स सुबह 10 बजे 145 अंक मजबूत हुआ, वहीं निफ्टी 40 अंक ऊपर चढ़ा। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों का कहना है, कि कारोबार में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिलेगा।ऐसे में निवेशकों को थोड़ी राहत मिली है। आज आईटी, पावर और एफएमजीसी के शेयर दिन के दूसरे हिस्से में थोड़ी बढ़त ले सकते हैं, जोकि बाजार के लिए एक राहत भरी खबर है।

पावर, आईटी और बैंकिंग के Share हरे निशान पर
बीएसई के शेयर ब्लिंक बोर्ड में टाटा स्टील, रिलायंस, पावरग्रिड, टेकेम, इंडसइंडबैंक, आईसीआईसीआई, एसबीआई, नेस्ले इंडिया, टीसीएस आदि के शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें कल के मुकाबले आज 2 फीसदी की बढ़ोतरी बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ टाइटन, एचडीएफसी, कोटक, मारुति, एशियन पेंटस आदि के शेयर आज कमजोर बने हुए हैं।
सोना और चांदी दोनों लुढ़के
आज बात अगर धातुओं की करें, तो सरार्फा कारोबारियों के लिए दिन कुछ खास नहीं है। कल तक सोना और चांदी दोनों ही धातुएं मजबूत बनीं हुई थीं, लेकिन आज दोनों की लुढ़क रहे हैं। राजधानी में आज प्रति 10 ग्राम सोने का मूल्य 51,670 रुपये है, इसमें कल के मुकाबले 430 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। वहीं चांदी का भाव आज 67,600 रुपये किलोग्राम पहुंच गया है, इसमें कल के मुकाबले 1300 रुपये की गिरावट दर्ज की गई।

विस्तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें
- Share Market: BSE Sensex 125 अंक कमजोर, Nifty 14 अंक मजबूत, सोना और चांदी में उछाल
- Petrol और Diesel के दामों में 80 पैसा प्रति लीटर बढ़ोतरी का ऐलान, सुबह 6 बजे से कीमतें प्रभावी