Share Market: लाल निशान के साथ कारोबार की शुुुरुआत, सोना और चांदी मजबूत

Share Market: बात अगर आज डॉलर इंडेक्स की करें तो ये 104.5 के पार पहुंच गया है। ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर के नीचे ट्रेड कर रहा है।

0
86
Share market: top news update
Share market

Share Market: भारतीय शेयर कारोबार की शुरुआत गुरुवार की सुबह कमजोर हुई। ओपनिंग सेशन में बीएसई सेंसेक्स 57,500 और निफ्टी 17,000 के नीचे फिसल गया है।बाजार में तेज गिरावट की वजह कमजोर ग्लोबल संकेत हैं।बाजार की बिकवाली में मेटल स्टॉक्स सबसे ज्यादा टूटे।बैंकिंग स्टॉक्स में तेज गिरावट दर्ज की गई।बात अगर आज डॉलर इंडेक्स की करें तो ये 104.5 के पार पहुंच गया है। ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर के नीचे ट्रेड कर रहा है।

Share Market: ये शेयर पहुंचे लाल निशान पर

Share Market: एचडीएफसी, आईटीसी, मारुति, कोटक, एसबीआई, टीसीएस, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, टेकेम, बजाजा फाइनेंस, एमएंडएम, एलटी, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। दूसरी तरफ टाइटन, नेस्‍ले इंडिया, सनफार्मा, एशियन पेंट, पावरग्रिड आदि हरे निशान पर बिजनेस कर रहे हैं।

Share Market: सोना और चांदी मजबूत

Share Market: सरार्फा कारोबार में सोना और चांदी दोनों के भाव तेज हुए हैं।राजधानी दिल्‍ली के सरार्फा कारोबार में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव आज 53,700 रुपये और 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 69,200 रुपये प्रति किलोग्राम है।इसके भाव में 200 रुपये का इजाफा हुआ है।

संबंधित खबरें