Share Market: कारोबार के पहले दिन बाजार गिरा, BSE SENSEX 142 अंक, NIFTY 65 अंक लुढ़का

Share Market: कारोबारी सत्र की शुरुआत में सोमवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान के साथ खुले। 30 शेयरों वाला सेंसेक्‍स 167 अंक गिरकर 57,783.75 अंक के स्‍तर पर खुला।

0
157
Share Market : top news on Crash today
Stock Market

Share Market: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेत का असर कारोबारी सप्‍ताह के पहले दिन घरेलू बाजार पर देखने को मिला।कारोबारी सत्र की शुरुआत में सोमवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान के साथ खुले। 30 शेयरों वाला सेंसेक्‍स 167 अंक गिरकर 57,783.75 अंक के स्‍तर पर खुला। इसके अलावा 50 शेयरों वाले निफ्टी ने भी गिरकर कारोबार की शुरुआत की। यह 65 अंक टूटकर 18,038 के स्‍तर पर आकर खुला।ऐसे में पहले ही दिन निवेशकों को मायूसी हाथ लगी।

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी बीते शुक्रवार को अमेरिकी बाजार 3 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। डाओ जोंस 404 अंक गिरकर 29635 और नैस्डैक 327 अंक टूटकर 10321 अंक पर बंद हुआ था।

Share Market: ये शेयर पहुंचे लाल निशान पर

टीसीएस, मारुति, एशियन पेंट, टाइटन, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, पावरग्रिड, एचसीएल, एचडीएफसी, आईटीसी, बजाज फाइनेंस आदि लाल निशान पर छाए हुए हैं।इसके साथ ही रिलायंस, टेकेम, विप्रो, टाटा स्‍टील, एमएंडएम आदि भी लाल निशान पर पहुंच गए हैं।आईसीआईसीआई, इंफी, सनफार्मा आदि हरे निशान पर चल रहे हैं।

Share Market: सोना चमका, चांदी स्थिर

सरार्फा कारोबार में आज सोना चमक रहा है। दिल्‍ली के वायदा कारोबार में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव आज 46,610 रुपये है।इसके भाव में 10 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 55,300 रुपये है। इसका भाव स्थिर है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here