Share Market:शेयर कारोबार में लगातार बिकवाली का दौर बना हुआ है।सुबह 10 बजे सेंसेक्स में 201 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।यह 60,843 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी 18, 100 के ठीक ऊपर बना हुआ है।कारोबार में पिछले दो दिनों से तेजी देखने को मिल रही थी।जबकि पिछले सप्ताह कारोबार में गुरुवार को तेजी देखी गई थी।
Share Market: ये शेयर पहुंचे हरे निशान पर
मारुति, एनटीपीसी, एलटी, रिलायंस, टेकेम, टीसीएस, विप्रो, बजाज फाइनेंस, एचसीएल, इंफी, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, टाटा मोटर्स आदि लाल निशान पर ब्लिंक कर रहे हैं।एचडीएफसी, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट, पावरग्रिड आदि हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
Share Market: सोना स्थिर, चांदी लुढ़की
सरार्फा कारोबार में आज सोने का भाव स्थिर है।राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 52,150 रुपये है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 71, 900 रुपये है। इसके भाव में 300 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।
संबंधित खबरें
- Share Market: तेजी के साथ खुला कारोबार, BSE Sensex 105 अंक ऊपर और NIFTY 14 अंकों के उछाल के साथ कर रहा Trade
- Share Market: कारोबार में तेजी, BSE Sensex में 62 अंकों का उछाल, NIFTY 36 अंक मजबूत