Share Market: BSE Sensex 125 अंक कमजोर, Nifty 14 अंक मजबूत, सोना और चांदी में उछाल

Share Market: कारोबारी सप्‍ताह के दूसरे दिन सेंसेक्‍स में गिरावट दिखी।बीएसई सेंसेक्‍स मंगलवार खुलते ही सुबह 10 बजे करीब 125 अंक कमजोर हुआ, निफ्टी सेंसेक्‍स 14 अंक मजबूत हुआ।

0
323
Share Market
Share Market

Share Market: कारोबारी सप्‍ताह के दूसरे दिन सेंसेक्‍स में गिरावट दिखी।बीएसई सेंसेक्‍स मंगलवार खुलते ही सुबह 10 बजे करीब 125 अंक कमजोर हुआ, निफ्टी सेंसेक्‍स 14 अंक मजबूत हुआ। बाजार सपाट चाल से चल रहा है। सेंसेक्‍स में गिरावट के कारण रूस- यूक्रेन युद्ध और पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आया उछाल को भी माना जा सकता है।

BSE 9 MArch
BSE

Share Market: सेंसेक्‍स व्‍यू बोर्ड पर ज्‍यादातर शेयर लाल निशान पर

बीएसई के सेंसेक्‍स व्‍यू बोर्ड पर सुबह ज्‍यादातर शेयर लाल निशान पर नजर आए। इसमें भारती, विप्रो, एचसीएल, एसबीआई, एचडीएफसी, टाइटन, मारुति, बजाज आदि थे। जबकि रिलायंस, टाटा स्‍टील, टीसीएस और सनफार्मा आदि के शेयर हरे निशान पर आगे बढ़ते‍ दिखे।

gold pic new 1 1
Gold pic

वायदा कारोबार में सोना और चांदी दोनों के भाव में उछाल
शेयर बाजार बेशक सपाट चाल से चल रहा हो, लेकिन वायदा कारोबार में सोना और चांदी दोनों ही धातुओं के दामों में मजबूती दिखी। दिल्‍ली के सरार्फा बाजार में आज प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट सोने का दाम 51,710 रुपये देखा गया, कल के मुकाबले इसमें आज 10 रुपये की बढ़त देखी गई। वहीं दूसरी तरफ 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 68,900 रुपये पहुंच गया। कल के मुकाबले इसमें 600 रुपये की तेजी देखी गई।