Share Market: शेयर कारोबार मंगलवार को दोबारा गिरावट के साथ खुला। सुबह 9.40 बजे बीएसई सेंसेक्स 201 अंक नीचे चला गया। वहीं निफ्टी भी कुछ खास नहीं कर सका।ये 69 अंक लुढ़क गया।इससे निवेशकों को मायूसी हाथ लगी।शेयर बाजार एक्सपर्टस का मानना है कि ग्लोबल बाजार में अभी माहौल सुधरा नहीं है। लिहाजा इसका सीधा असर घरेलू बाजार में देखने को मिल सकता है।संभावना जताई जा रही है कि आने वाला कुछ समय बाजार में उठापटक का माहौल देखने को मिले।
Share Market: लाल निशान पर पहुंचे अधिकतर शेयर
बीएसई सेंसेक्स बोर्ड पर अधिकतर शेयर लाल निशान पर पहुंच गए हैं।इनमें रिलांयस, कोटक, आईसीआईसीआई, इंफी, एचडीएफसी, टाटास्टील और टाइटन आदि हैं।वहीं एनटीपीसी, ड्रैडी, टीसीएस, टेकेम, एसबीआई और सनफार्मा अभी ठीकठाक प्रदर्शन कर रहे हैं।
Share Market: सोना हुआ स्थिर, चांदी में गिरावट
सरार्फा कारोबार में आज भी सोना स्थिर बना हुआ है। राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव आज 46,950 रुपये है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव 56,800 रुपये पहुंच गया है। इसके भाव में आज 400 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।
संबंधित खबरें
- Share Market: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन मार्केट सपाट, BSE Sensex 343 अंक और NIFTY 83 अंक लुढ़का
- Share Market: ग्लोबल बाजारों में अच्छे संकेतों के बीच कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 462 अंक मजबूत