Share Market: शेयर कारोबार से जुड़े लोगों के लिए राहत भरी खबर है। गुरुवार को सुबह 9.47 बजे सेंसेक्स ने 462 अंकों को उछाल मारा।निफ्टी 122 अंक मजबूत हुआ। मार्केट के जानकारों के अनुसार ग्लोबल मार्केट से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू बाजार को सपोर्ट मिला है। यूस फेड रिजर्व की तरफ से ब्याज दर में 75 पैसे की बढ़ोतरी और ग्लोबल मार्केट में उछाल के बाद घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई। 30 अंक वाले सेंसेक्स और 50 अंक वाले निफ्टी ने हरे निशान के साथ दमदार शुरुआत की।
Share Market: ये शेयर चमके हरे निशान पर
बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, टेकेम, टाटास्टील, एसबीआई, विप्रो, एचडीएफसी, टीसीएस आदि हरे निशान पर ब्लिंक कर रहे हैं। वहीं सनफार्मा, मारुति, आईटीसी, भारती एयरटेल और ड्रैडी लाल निशान पर चल रहे हैं। हालांकि बाजार के वर्तमान मौजूदा हालातों को देखकर निवेशक अभी खुश हैं।
Share Market: सोना चमका, चांदी हुई मजबूत
सरार्फा कारोबार में आज सोना और चांदी दोनों की मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं।राजधानी दिल्ली के वायदा कारोबार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 46,950 रुपये है। इसके दाम में 500 रुपये की तेजी आई है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 56,100 रुपये पहुंच गया है। इसके भाव में 1500 रुपये का उछाल आया है।
संबंधित खबरें
- Share Market: कारोबार में मामूली बढ़त के बाद गिरावट, Sensex 368 अंक नीचे, Nifty 110 अंक फिसला
- BSE Sensex 306 अंक लुढ़का, NIFTY 92 अंक कमजोर, गिरावट के साथ बंद हुआ Share Market