Share Market: लाल निशान के साथ खुला कारोबार, सेंसेक्‍स में 468 अंकों की गिरावट

Share Market: आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, एनटीपीसी, टीसीएस, पावरग्रिड, टेकेम, एचडीएफसी बैंक, मारुति, टाटा स्‍टील और एसबीआई के शेयर लाल निशान पर बने हुए हैं।दू

0
245
Share Market: top News hindi
Share Market

Share Market: शेयर कारोबार की शुरुआत गुरुवार की सुबह हल्‍की हुई।बीएसई सेंसेक्‍स ने सुबह 9.50 बजे 468 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।निफ्टी में 140 अंकों की कमी आई।गौरतलब है कि पिछले सप्‍ताह भी अमेरिका में फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्‍याज दरों में इजाफा होने का असर शेयर कारोबार में देखने को मिला था।पिछले गुरुवार भी कारोबार लाल निशान के साथ खुला।बीएसई सेंसेक्‍स 30 अंक लुढ़क गया।निफ्टी सूचकांक 12 अंक कमजोर हुआ था।मार्केट की स्थिति को देखकर निवेशकों को मायूसी लगी है।

Share Market: ये शेयर पहुंचे लालनिशान पर

आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, एनटीपीसी, टीसीएस, पावरग्रिड, टेकेम, एचडीएफसी बैंक, मारुति, टाटा स्‍टील और एसबीआई के शेयर लाल निशान पर बने हुए हैं।दूसरी तरफ भारती एयरटेल, कोटक बैंक, सनफार्मा, एचसीएल आदि हरे निशान पर चल रहे हैं।

Share Market: सोना स्थिर, चांदी लुढ़की

सरार्फा कारोबार में आज सोने का भाव स्थिर बना हुआ है।यहां 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 47,460 रुपये है।इसका भाव स्थिर बना हुआ है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 61,400 रुपये है,इसके दाम में 30 रुपये की कमी आई है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here