FY17 से FY21 के बीच Retail loan Portfolio में 91% की वृद्धि, मार्च 2021 तक कुल Loan राशि 77.7 लाख करोड़ रुपये

0
377
Self-trader Will also get loan, Partnership with IMGC

FY17 से FY 21 के बीच खुदरा लोन पोर्टफोलियो को लेकर क्रेडिट ब्यूरो क्रिफ (CRIF) हाई मार्क ने ‘हाऊ इंडिया लेंड्स, 2021’ रिपोर्ट को जारी कर दिया है। सीआरआईएफ हाई मार्क के एमडी और सीईओ नवीन चंदानी ने कहा, “हमारी रिपोर्ट, हाउ इंडिया लेंड्स – वित्त वर्ष 21, वित्त वर्ष 2017 से वित्त वर्ष 2021 तक भारत में लोन रुझानों को सामने लाने का एक प्रयास है। उधार देने वाले संस्थान और नीति निर्माता रिपोर्ट से लाभान्वित हो सकते हैं और अनुकूल ऋण देने के माहौल को बढ़ावा देने के लिए सहयोग कर सकते हैं।

Retail loan Portfolio

बकाया पोर्टफोलियो के हिसाब से 31.1% के साथ होम लोन या आवासीय लोन की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है, जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन की सबसे कम 0.6% हिस्सेदारी है। सक्रिय लोन की संख्या के मामले में क्रेडिट कार्ड्स की सर्वाधिक 16.6% हिस्सेदारी है, जबकि एजुकेशन लोन की सबसे कम 0.7% हिस्सेदारी है।

Personal Loan

समग्र लोन पोर्टफोलियो में सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की गई है। मार्च 2020 में इसमें 31.1% और मार्च 2021 में इसमें 20.2% का उछाल दर्ज किया गया है। क्रमश:43% और 37.4% (मूल्य के हिसाब से) की हिस्सेदारी के साथ सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र के बैंको का पर्सनल लोन के क्षेत्र में दबदबा है। मार्च 2021 तक 48.8% (मूल्य के हिसाब से) और 65.7% (वॉल्यूम के हिसाब से) के साथ एनबीएफसी का छोटे आकार के पर्सनल लोन के क्षेत्र में दबदबा बना हुआ है।

लोन के आकार के संदर्भ में वित्त वर्ष 17 से वित्त वर्ष 20 के बीच एक लाख रुपये से अधिक के लोन (वॉल्यूम के आधार पर) की हिस्सेदारी में दोगुने की वृद्धि हुई है, जबकि वित्त वर्ष 21 में इसमें 10% की गिरावट आई है। वित्त वर्ष 21 में पर्सनल लोन लेने वाले कुल उधार लेने वालों में से 40% की उम्र 35 साल से कम की है। 35 साल से अधिक उम्र के बॉरोअर्स की 50 हजार रुपये से कम के लोन में बड़ी हिस्सेदारी है। वित्त वर्ष 21 में कुल पर्सनल लोन का 19.1% हिस्सा नए बॉरोअर्स (एनटीसी) को दिया गया।

Credit Cards

मार्च 2021 तक क्रेडिट कार्ड्स का कुल बैलेंस 173.9 हजार करोड़ रुपये था और कुल 608.89 लाख कार्ड्स चलन में थे, जो सालाना वैल्यू के आधार पर 11.6% और वॉल्यूम के आधार पर 13.5 की वृद्धि दर्शाता है। क्रेडिट कार्ड्स के मामले में वैल्यू और वॉल्यूम दोनों के आधार पर निजी बैंकों का दबदबा रहा। देश के अधिकांश हिस्सों में लॉकडाउन के कारण वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में जारी किए गए नए कार्डों में तिमाही आधार पर 80% की गिरावट आई। वित्त वर्ष 2021 में 54% नए क्रेडिट कार्ड 35 वर्ष से कम आयु के बॉरोअर्स को जारी किए गए।

Consumer Durable loan

इस रिपोर्ट के लिए 50,000 रुपये तक के कंज्यूमर ड्यूरेबल्स लोन को कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन माना गया है, मार्च 2021 तक 25,100 करोड़ रुपये का कंज्यूमर ड्यूरेबल्स लोन का बकाया पोर्टफोलियो है, जिसमें वैल्यू के हिसाब से सालाना 4.8% और वॉल्यूम के हिसाब से 3% की वृद्धि हुई है। इन लोन्स में वैल्यू और वॉल्यूम दोनों के आधार पर एनबीएफसी और निजी बैंकों का वर्चस्व है। औसत लोन का आकार वित्त वर्ष 2017 में 21,000 रुपये से घटकर वित्त वर्ष 2021 में 17,000 रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2021 में 54% लोनदार 35 वर्ष से कम उम्र के हैं। वित्त वर्ष 2021 में न्यू टू क्रेडिट (एनटीसी) यानी नए लोन लेने वाले को 34.5% ऋण प्रदान किए गए थे। निजी बैंक एनबीएफसी की तुलना में एनटीसी लोनदारों को अधिक ऋण प्रदान करते हैं।

loan For Two Wheeler

मार्च 2021 तक दोपहिया वाहनों के लिए लोन का पोर्टफोलियो बकाया 77,900 करोड़ रुपये था, जिसमें वैल्यू यानी मूल्य के हिसाब से सालाना 10.6% और वॉल्यूम के हिसाब से 6.3% की वृद्धि हुई। वैल्यू और वॉल्यूम दोनों के आधार पर इस क्षेत्र में एनबीएफसी और निजी बैंकों का वर्चस्व बना हुआ है। वित्त वर्ष 2017 से वित्त वर्ष 2021 तक औसत लोन की रकम में 23% की वृद्धि हुई। इसी अवधि में एनबीएफसी दोपहिया वाहनों के लोन के मामले में वॉल्यूम और वैल्यू दोनों के आधार पर हावी रहे। एनबीएफसी की तुलना में निजी बैंकों की औसत लोन की रकम अधिक होती है। वित्त वर्ष 2021 में 61.3% दोपहिया लोन लेने वाले 35 साल से कम उम्र के हैं। वित्त वर्ष 2021 में न्यू टू क्रेडिट (एनटीसी) यानी नए लोनदारों 64.5% दोपहिया ऋण प्रदान किए गए।

Auto loan

मार्च 2021 तक ऑटो लोन का पोर्टफोलियो बकाया 4.34 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें वैल्यू के हिसाब से सालाना 2.0% की वृद्धि हुई है। सभी ॠणदाता समूह जैसे निजी बैंक, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और एनबीएफसी की ऑटो लोन क्षेत्र में अच्छी उपस्थिति है। वित्त वर्ष 2017 से वित्त वर्ष 2021 के बीच औसत लोन की रकम में 17% की वृद्धि हुई। 41% हिस्सेदारी (वैल्यू के अनुसार) के साथ 36-50 वर्ष की आयु के उधार लेने वालों की कुल लोन रकम में सर्वाधिक हिस्सेदारी है। वित्त वर्ष 2021 में वाहन ऋण का 28.4% हिस्सा न्यू टू क्रेडिट (एनटीसी) यानी नए लोनदारों को प्रदान किया गया।

होम लोन

मार्च 2020 में कुल पोर्टफोलियो में सालाना वृद्धि 8.8% और मार्च 2021 में 12.1% रही। किफायती होम लोन (<₹ 35लाख रुपये की औसत लोन रकम) वैल्यू के हिसाब से 58% और वॉल्यूम के लिहाज से 85% की हिस्सेदारी के साथ होम लोन बाजार का एक महत्वपूर्ण हिस्सेदार है। इस क्षेत्र में वैल्यू और वॉल्यूम दोनों के लिहाज से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और एचएफसी का दबदबा बना हुआ है। आवासीय लोन के लिए औसत लोन की रकम वित्त वर्ष 2017 में 24.6 लाख रुपये से 16% बढ़कर वित्त वर्ष 2021 में 28.5 लाख रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2021 में 48.6% लोन (मूल्य के अनुसार) हिस्सेदारी के साथ 36-50 वर्ष आयु वर्ग के लोनदारों का इस खंड में वर्चस्व रहा।

Business loan

मार्च 2021 तक बिजनेस लोन का पोर्टफोलियो बकाया 5.49 लाख करोड़ रुपये का था, जो वैल्यू के लिहाज से 16% और वॉल्यूम के लिहाज से 30% की सालाना वृद्धि को दर्शाता है। वैल्यू के लिहाज से इस क्षेत्र में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और एनबीएफसी का वर्चस्व है। वित्त वर्ष 2017 में औसत लोन की राशि 4.4 लाख रुपये थी जो वित्त वर्ष 2020 में 34% के इजाफे के साथ बढ़कर 5.9 लाख रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2021 में वैल्यू के आधार पर इस क्षेत्र के कुल लोन में 39% की हिस्सेदारी के साथ 36-50 वर्ष की उम्र के लोनदारों का दबदबा रहा। वित्त वर्ष 2021 में कुल व्यावसायिक लोन का 33.8% हिस्सा  न्यू टू क्रेडिट (एनटीसी) यानी नए लोन लेने वालों को  दिया गया।

ये भी पढ़ें

Gold Price Today : सोने की कीमतों में आज 5,500 रुपये प्रति 100 ग्राम गिरावट, खरीदारी के लिए अच्छा मौका

Zomato के COO Gaurav Guptaने छोड़ी कंपनी, शेयरों में आई गिरावट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here