
टीवी की स्टार जोड़ी देबिना बनर्जी (Debina Banerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) ने अपनी ड्रीम वेडिंग (Dream Wedding) फोटो इंस्टाग्राम पर डाली है, जिसमें दोनों बंगाली लुक में नजर आ रहे हैं। दरअसल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी बंगाली रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करना चाहते थे। देबिना और गुरमीत की शादी बंगाली रिवाजों के मुताबिक कोलकाता में हुई, जहां देबिना का घर है।
बता दें कि मिस्टर एंड मिसेज बॉलीवुड शो (Mr and Mrs Bollywood Show) में भाग लेने के दौरान दोनों प्यार में पड़े थे, इस जोड़े ने 2011 में एक निजी समारोह में शादी कर ली। देबिना और गुरमीत द्वारा साझा की गई तस्वीरों में जोड़े ने पारंपरिक बंगाली पोशाक पहनी है, देबिना ने लाल बनारसी और गुरमीत ने कुर्ता-धोती पहना है। इस तस्वीर को कफी पसंद किया गया, मौनी रॉय ने इस फोटो पर दिल की इमोजी शेयर की
वहीं काम की बात करें तो देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी को आनंद सागर के टेलीविजन शो रामायण में सीता और राम के रूप में साथ काम किया, जो 2008 और 2009 के बीच ऑनएयर हुआ था। देबिना बनर्जी को मधुमती, ऑन ड्यूटी जैसे शो में अभिनय करने के लिए जाना जाता है, जबकि गुरमीत चौधरी को गीत – हुई सबसे पराई, पुनर्विवाह औऱ जिंदगी मिलेगी दोबारा जैसे शो में अभिनय किया है।
ये भी पढ़ें
Yami Gautam ने Insta पोस्ट में शेयर किया अपनी Skin की बीमारी, जानिए क्या है Keratosis-Pilaris
Hair Fall के हो सकते हैं ये कारण, रोकने के उपाय जानिए Expert से