Most Handsome Men 2021 हैशटैग ट्वीटर पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें ज्यादातर लोग अभिनेता Sidharth Shukla का नाम शेयर कर रहें है।
तो आइए देखतें है इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है-
Sidharth Shukla– टि्विटर में अभिनेता Sidharth Shukla का नाम सबसे ज्यादा लोगोें ने नॅामिनेट किया है, बता दें कि अभिनेता की हाल में ही हार्ट अटैक से मौत हुई है।
Sushant Singh Rajput
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है बता दें कि सुशांत ने बहुत सारी फिल्में की है जो कि पर्दे पर हिट साबित हुई है। उन्हें धोनी के किरदार में लोग काफी पसंद करते थे।
Balaji Murugadoss
बालाजी रुबरू मिस्टर इंटरनेशनल इंडिया 2018 के विजेता हैं। बालाजी का जन्म चेन्नई, तमिलनाडु, में हुआ था। उन्होंने अपना हाई स्कूल कार्तिकेयन मैट्रिक एचआर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई से पूरा किया।
Kim Hong Jung
किम हा्न जुंग साउथ कोरिया के एक्टर, सिंगर व राइटर है 34 साल के किम बॅाय ओवर फ्लोवर में अभिनय कर चुके है।
Salman Khan
अभिनेता सलमान खान को भी लोगों ने नॅामिनेट किया है। सलमान खान ने बॅालीवुड में बहुत सी हिट फिल्में की है।
ये भी पढ़ें: Shahnaz Gill फिल्म Honsla Rakh में अलग लुक में आएंगी नजर