अभिनेता Siddharth ने Saina Nehwal से मांगी माफी, कहा- ‘आप हमेशा मेरी चैंपियन रहेंगी’

0
297
Siddharth
अभिनेता Siddharth ने Saina Nehwal से माफी मांगी

एक्टर सिद्धार्थ (Siddhartha) ने हाल ही में साइना नेहवाल (Saina Nehwal) पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसे लेकर महिला आयोग ने नोटिस भेजा और एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया था। अब सिद्धार्थ ने अपनी की गई टिप्पणी के लिए साइना से माफी मांगी है।

Saina Nehwal
Saina Nehwal

Siddharth ने Saina Nehwal से माफी मांगी

दरअसल, साइना नेहवाल ने हाल में ही हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ट्वीट किया था। पंजाब में जो वाकया हुआ उसके बाद साइना नेहवाल ने अपने ट्वीट में लिखा था कि अगर खुद के प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर ही सवाल खड़े हो, तो वह देश अपने आप को सुरक्षित नहीं कह सकता है।

पंजाब में जो हुआ मैं उसकी कड़ी निंदा करती हूं वहीं साइना के इस ट्वीट के बाद सिद्धार्थ ने दो अर्थ का ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने दो अर्थ वाले शब्दो का इस्तेमाल किया और लिखा शेम ऑन यू रिहाना। जिसके बाद अब सिद्धार्थ ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘प्रिय साइना’ कुछ दिन पहले आपके ट्वीट के जवाब में मैंने जो मजाक लिखा था, उसके लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं।

https://twitter.com/Actor_Siddharth/status/1480962679032324097?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1480962679032324097%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fcdn.embedly.com%2Fwidgets%2Fmedia.html%3Ftype%3Dtext2Fhtmlkey%3Dcb7145f1731b4c328f8e4d2201854ceaschema%3Dtwitterurl%3Dhttps3A%2F%2Ftwitter.com%2Factor_siddharth%2Fstatus%2F1480962679032324097image%3Dhttps3A%2F%2Fabs.twimg.com%2Ferrors%2Flogo46x38.png

मैं आपसे कई बातों पर असहमत हो सकता हूं मैं आपके ट्वीट को पढ़कर हुई निराशा या गुस्से को जाहिर करने के लिए जिस लहजे और शब्दों का मैंने उपयोग किया, उन्हें सही नहीं ठहरा सकता। मुझे पता है कि मुझमें इससे कहीं ज्यादा ग्रेस है। और जहां तक मजाक का सवाल है…अगर किसी मजाक को समझाने की जरूरत है, तो वह अच्छा मजाक नहीं था। इस मजाक के लिए मुझे खेद है, जो ठीक से मैं समझा नहीं पाया।

हालांकि, मेरे इस मजाक का कोई दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं था, जिसके लिए हर लोगों ने मुझे जिम्मेदार ठहराया। मैं एक पक्का नारीवादी सहयोगी हूं और मैं आपको ये विश्वास दिलाता हूं कि मेरे ट्वीट में कोई जेंडर निहित नहीं था और निश्चित रूप से एक महिला के रूप में आप पर हमला करने का मेरा कोई इरादा नहीं था। मुझे उम्मीद है कि हम इसे अपने पीछे छोड़ सकते हैं और आप मेरे माफी पत्र स्वीकार करेंगी। आप हमेशा मेरी चैंपियन रहेंगी।

NATIONAL WOMENS COMMIS

बता दें कि एक्टर सिद्धार्थ के इस ट्वीट पर लोगों ने आपत्ति जताई और महिला आयोग को इसकी शिकायत की थी। विवाद के बाद सिद्धार्थ ने सफाई भी दी थी और कहा था कि उनके शब्द को गलत तरीके से लिया जा रहा है, किसी का अपमान करने की कोशिश नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here