Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रविवार को केरल के हरिपाद से फिर से शुरू हुई, जिसमें पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए। कांग्रेस की इस यात्रा को अब 11 दिन बीत चुके हैं। 13 किलोमीटर लंबे मार्च के पहले चरण में रमेश चेन्नीथला, के मुरलीधरन, कोडिकुन्निल सुरेश, के सी वेणुगोपाल और वी डी सतीशन सहित कई वरिष्ठ नेता राहुल के साथ यात्रा कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो यात्रा के दौरान का जब, जहां राहुल गांधी एक छोटी लड़की को सैंडल पहनाते नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो अलाप्पुझा जिले के अंबालापुझा शहर का है। इसमें देखा जा सकता है कि राहुल गांधी पार्टी के दूसरे नेताओं के साथ सड़क पर चलते नजर आ रहे हैं। एक व्यक्ति छोटी सी बच्ची का हाथ पकड़कर उनसे थोड़ा सा आगे चल रहा है। राहुल उसे आवाज देकर रोकते हैं और बच्ची का सैंडल खुले होने की जानकारी देते हैं। इसके बाद वह खुद ही बच्ची को सैंडल ठीक से पहनाने लगते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने राहुल की इस मदद की काफी तारीफ की है।
Bharat Jodo Yatra: प्रोटोकॉल तोड़कर लोगों से मिलते है राहुल गांधी
भारत जोड़ों यात्रा के दौरान राहुल गांधी प्रोटोकॉल तोड़कर लोगों से मिलते हैं। सड़क के दोनों ओर इंतजार कर रहे लोगों से वो मिलने के लिए बीच-बीच में सुरक्षा घेरा तोड़ते भी नजर आए। एक घंटे से अधिक चलने के बाद वह रास्ते में एक होटल में चाय पीने के लिए रुके। कांग्रेस ने कहा कि ओट्टप्पना पहुंचने के बाद यात्रा का सुबह का सत्र समाप्त हो जाएगा और सदस्य पास के करुवट्टा में विश्राम करेंगे।
Bharat Jodo Yatra: शाम 5 बजे पुरक्कड़ से फिर शुरू होगी यात्रा
कार्यक्रम के अनुसार, यात्रा शाम पांच बजे पुरक्कड़ से फिर से शुरू होगी, जो करुवत्ता से 6.5 किलोमीटर दूर है और राहुल व यात्रा में शामिल अन्य सदस्य वाहन से उतनी दूरी तय करेंगे। शाम का चरण टी डी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, वंदनम के पास सात बजे के आसपास समाप्त होगा। शाम के चरण में भारत जोड़ो यात्रा 7.5 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

यात्रा में शामिल लोग कार्मेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पुन्नपरा में रुकेंगे, जो 3.4 किलोमीटर की दूरी पर है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि राहुल सुबह के ठहराव के दौरान कुट्टनाड के किसानों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा का 11वां दिन आज हरिपाद से सुबह साढ़े छह बजे के बाद शुरू हुआ। भारत और प्रदेश के यात्री 13 किलोमीटर की दूरी तय कर ओट्टाप्पना के श्री कुरुत्तु भगवती मंदिर में रुकेंगे। इसके बाद कुट्टनाड और पड़ोसी जिले के किसानों के साथ बातचीत की जाएगी।
Bharat Jodo Yatra: बेरोजगारी, महंगाई का उठाया मुद्दा

राहुल ने शनिवार को देश में बढ़ती कीमतों और बेरोजगारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। पार्टी ने कहा था कि चीतों को बाड़े में छोड़ने के बजाय उन्हें अपना समय बेरोजगारी संकट और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि से संबंधित मुद्दों को हल करने में लगाना चाहिए।
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 150 दिनों में पूरी होगी और इसके तहत 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। पदयात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी। 10 सितंबर की शाम को केरल में प्रवेश करने वाली भारत जोड़ो यात्रा 1 अक्टूबर को कर्नाटक में प्रवेश करने से पहले 19 दिनों की अवधि में सात जिलों से होकर 450 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए केरल के विभिन्न हिस्सों से गुजरेगी।
यह भी पढ़ें:
- Bharat Jodo Yatra के लिए केवल 500 रुपया दिया चंदा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर दी पिटाई
- Bharat Jodo Yatra: कन्याकुमारी से कश्मीर के बाद गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक यात्रा कर सकती है कांग्रेस, AICC महासचिव जयराम रमेश ने दिया संकेत