UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में निषाद समाज की बड़ी बैठक हुई। अलोपीबाग में आयोजित इस बैठक में बिहार सरकार में मंत्री और निषाद नेता मुकेश साहनी (Mukesh Sahni) ने कहा कि यूपी की कुल 403 सीटों में से 189 सीटों पर निषाद वोट निर्णायक भूमिका में है। अगर वर्तमान बीजेपी की सरकार ने निषादों को उनका वाजिब हक नहीं दिया तो उनकी सत्ता उखड़नी तय है।
इसे भी पढ़ें: UP Election: अखिलेश यादव मिले फूलन देवी की मां से, निषाद वोटों पर है निशाना