जनमंच: मेरठ की जनता ने कहा- “योगी राज में कम हुई गुंडागर्दी”, यूपी में ओवैसी का नहीं है कोई स्कोप

0
355

उत्तर प्रदेश में साल 2022 में 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है। कांग्रेस-बीजेपी के साथ सभी क्षेत्रीय पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। जनता को लुभाने के लिए बड़े बड़े वादे किए जा रहे हैं। कई परियोजनाओं का सौगात दिया जा रहा है। जनता भी अपनी सरकार को चुनने के लिए पूरी तरह से तैयार है

चुनावी सरगर्मियों में APN News की जनमंच की टीम राज्य के कोने कोने से जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने में जुटी है। जनमंच की टीम अब मेरठ की जनता का मन टटोल रही है।

मेरठ की जनता ने खुलकर योगी सरकार से लेकर समाजवादी पार्टी की आलोचन और सराहना की है। जनता का कहना है कि जब से राज्य में योगी सरकार आई है गुंडागर्दी कम हुई है। प्रदेश की जनता के मन में सुरक्षा की भावना पैदा हुई है।

अखिलेश यादव पर जनता ने कहा कि उनका राजनीतिक जीवन खत्म होने की कगार पर है जो अपने चाचा का नहीं हुआ वो उत्तर प्रदेश की जनता का कैसे हो सकता है।

वहीं असद्दुदीन ओवैसी को सूबे की जनता ने वोट कटवा करार दिया है। राज्य की जनता का कहना है कि ओवैसी का प्रदेश में कोई स्कोप नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here