Diwali 2021: दिवाली से जुड़ी अनेक पौराणिक और ऐतिहासिक मान्यताएं

0
334

Diwali 2021: यह त्यौहार लगभग सभी राज्यों में 5 दिनों तक चलता है। इस दौरान घर की सफाई-पुताई करना, नए वस्त्र और बर्तन खरीदना, पारंपरिक व्यंजन बनाना, रंगोली बनाना, मिठाइयां बांटना, पटाखे छोड़ना और लक्ष्मी पूजा करना सभी राज्यों में प्रचलित है। बस अंतर है तो पारंपरिक व्यंजनों के स्वाद का, वस्त्रों का और पूजा का। उत्तर भारत में दीपावली का त्यौहार भगवान राम की विजयी गाथा और श्रीकृष्ण द्वारा शुरू की गई परंपरा और उत्सव से जुड़ा है। यही कारण है कि ये त्यौहार पूरे उत्तर भारत में पाच दिनो तक मनाया जाता है।

Dhanteras 2021: इस बार का धनतेरस है खास, राशि के अनुसार जानें आप के लिए क्या खरीदना है शुभ