CORONA उत्तर प्रदेश में तोड़ रहा है दम, रफ्तार हुई कम

0
303
CORONA को लेकर उत्तर प्रदेश की जनता के लिए राहत की खबर है। जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण के मामले दिन पर दिन तेजी से कम होते जा रहे हैं। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की मुस्तैदी और सभी जिला प्रशासन के चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण कोरोना धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। 

यह भी पढ़ें:
              
                American society of Nephrology ने कहा- कोरोना मरीजों के गुर्दें 35% तक हो जाते हैं खराब 
              
               घोड़े की एंटीबॉडी से बन रही है दवा, महाराष्ट्र के कोल्हापुर कंपनी का दावा- “90 घंटे में ठीक होगा कोरोना”