Lakhimpur Kheri Violence : लखीमपुर में 3 अक्टूबर को मारे गए किसानों की आत्मा की शांति के लिए अंतिम अरदास की जा रही है। इसका अयोजन वहीं हो रहा है जहां किसानों की मौत हुई थी। इस अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत, राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई नेता लखीमपुर पहुंचे। इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को बरेली एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में लिया था जिसे कुछ देर बाद छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि लखीमपुर आने वाले किसानों को जगह जगह रोका गया।
हालांकि इनसब के बावजूद काफी संख्या में किसान अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए लखीमपुर पहुंचे।
यह भी पढ़ें : Lakhimpur Kheri Violence Video: Varun Gandhi ने जारी किया नया वीडियो, कहा-“किसानों का गुस्सा फूटे, इससे पहले सरकार न्याय करे”
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी लखीमपुर में शहीद किसानों की अंतिम अरदास में गुरु ग्रंथ साहब के सामने मत्था टेककर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। अपनी श्रद्धांजलि देने के बाद प्रियंका गांधी अंतिम अरदास में शामिल होने आए अन्य लोगों के साथ ही मंच से नीचे बैठीं।
इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के एक पदाधिकारी ने कहा था कि किसी भी नेता को ‘अंतिम अरदास’ में मंच साझा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, वहां केवल संयुक्त किसान मोर्चा के नेता मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें : Lakhimpur Kheri Violence: राज्य का नाम है उत्तर प्रदेश पर इन पांच सवालों का कोई नहीं दे रहा है उत्तर
इनसब के बीच लखीमपुर खीरी मामले में आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को अपराध शाखा कार्यालय ले जाया गया, जहां एसआईटी उससे गहन पूछताछ कर रही है। देश की विपक्षी पार्टियों की ओर से सत्ताधारी बीजेपी पर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को हटाने का दबाव बनाया जा रहा है।
कांग्रेस ने कहा, ‘हम गांधी के मानने वाले…’
इससे पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था, ”एक लाइन अंग्रेजों की है, दूसरी लाइन कांग्रेस और गांधी की है। अंग्रेजों ने उस समय मुंशीगंज में किसानों को गोलियों से भूना था आज भाजपा वालों ने किसानों को गाड़ी से कुचल दिया है। हम गांधी को मानने वाले लोग हैं, अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ना जानते हैं।”
बता दें कि इसी मुद्दे पर बनारस में एक किसान रैली आयोजित की गई थी जिसमें काफी भीड़ उमड़ी थी।
Lakhimpur Khiri कांड का Video जिसे वरुण गांधी ने किया था शेयर
इससे पहले वरुण गांधी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि, “लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा। पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे।”
Lakhimpur Khiri Case क्या है?
गौरतलब है पूरे देशभर में तीनों कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं। इसी तरह उत्तर प्रदेश का मिनी पंजाब कहा जाने वाला लखीमपुर खीरी में किसान रविवार 3 अक्टूबर को तीनों कृषि कानून को लेकर विरोध कर रहे थे। तभी कथित तौर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने किसानों को कुचल दिया जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में एक स्थानीय पत्रकार समेत 2 बीजेपी नेताओं की मौत हुई है।
संबंधित खबरें :
Lakhimpur Kheri: विपक्षी दलों में फूट! अखिलेश ने प्रियंका पर साधा निशाना