Jammu and Kashmir के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही एक मुठभेड़ में एक जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) समेत कुल 5 सैनिकों के शहीद होने की खबर आ रही है। इस मुठभेड़ के मामले में सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि खुफिया सुचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, तभी सुरक्षाबलों की आतंकियों से झड़प हुई।
जानकारी के मुताबिक कुल 5 से 6 आतंकियों के होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इससे पहले अनंतनाग और बांदीपुरा में भी आतंकी मुठभेड़ की सूचना आ रही थी। जिसमें दो आतंकियों के ढेर होने के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान के जख्मी होने की सूचना है।
बंदीपुरा मुठभेड़ के मामले में डीजीपी दीलबाग सिंह ने जानकारी दी है कि मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का गुर्गा इम्तियाज अहमद डार था। हाल ही में आतंकी इम्तियाज का नाम बांदीपुरा में हुई एक नागरिक की हत्या में आया था। इम्तियाज के मार जाने से बांदीपुरा के लोगों के बीच भय का माहौल खत्म हो गया है।
इसे भी पढ़ें: श्रीनगर एयरपोर्ट के पास बने BSF कैंप पर फिदायीन हमला, दो आतंकी ढेर और एक जवान शहीद