Aryan Khan को तीन दिन और रहना होगा जेल में। सेशन कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर अब 13 अक्टूबर को सुनवाई होगी। इसके साथ ही आर्यन खान को कम से कम अगले तीन दिनों तक जेल में ही रहना होगा। कोर्ट में आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे (Satish Manshinde) ने कहा कि मैंने शुक्रवार को ही एनसीबी को सर्व कर दिया था।एनसीबी की तरफ से कहा गया कि हमें रिप्लाई देने के लिए समय चाहिए। अभी जांच चल रही है। एनसीबी की तरफ से अपील की गयी कि अगली सुनवाई दशहरा के बाद रखा जाए।
3 अक्तूबर को हुई थी गिरफ्तारी
मुंबई के क्रूज में 2 अक्तूबर को रेव पार्टी चल रही थी। क्रूज मुंबई से गोवा जा रही थी और इसमें करीब तीन दिन तक पार्टी होने वाली थी। पर इससे पहले एनसीबी ने क्रूज पर छापा मारा जिसमें आर्यन खान को गिरफ्तार किया। एनसीबी ने दावा किया था कि रेड में भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए गए थे। आर्यन के साथ 8 और लोगों को गिरफ्तार किया गया था। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी ने उनका जेजे अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया और कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पेशी के बाद कोर्ट ने आर्यन को 1 दिन के लिए एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया था।
Aryan Khan का बयान
अपनी गिरफ्तारी पर आर्यन खान ने कहा था कि वह पार्टी में एक मेहमान की तौर पर शामिल हुए थे। उन्हें कुछ नहीं पता था कि वहां पर क्या होने वाला है। पार्टी के ऑर्गेनाइजर ने उनके नाम का फायदा उठा कर कई लोगों को बुलाया और उन्हें फंसाया गया है। अपने बेटे की गिरफ्तारी पर शाहरुख खान ने अभी तक मीडिया से कोई बात नहीं की है।