Indian Railways News: भारत में त्योहारों का बड़ा महत्व है और त्योहारों का मौसम आते ही लोग अपने घर की ओर निकल पड़ते हैं। लोगों की सुविधा के मद्देनजर त्योहारी सीजन शुरू होते ही भारतीय रेलवे ने कई नई ट्रेनें शुरू की हैं। दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को पूरा करने के लिए 10 अक्टूबर से 21 नवंबर तक विशेष ट्रेनें (Special Trains) उपलब्ध रहेंगी।
महामारी से पहले की अवधि के दौरान, भारतीय रेलवे (Indian Railways) त्योहारी सीजन के दौरान भीड़ को प्रबंधित करने के लिए लगभग 5,000 विशेष ट्रेनें चलाती थी, लेकिन अब चीजें बदल गई हैं। भारत अभी भी दूसरी लहर के दौर से गुजर रहा है और रेलवे अधिकारी कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं और इसलिए उसने अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, लेकिन बहुत कम संचालन क्षमता के साथ।
पश्चिम रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
भारतीय पश्चिम रेलवे (Indian Western Railway) ने त्योहारों के मौसम में ओरखा-एर्नाकुलम (द्वि-साप्ताहिक) (Orkha-Ernakulam (Bi-weekly), ओखा- रामेश्वरम स्पेशल (साप्ताहिक) (Okha- Rameswaram Special (weekly), इंदौर-कोचुवेली स्पेशल (साप्ताहिक) (Indore-Kochuveli Special (weekly), मधुराई-बीकानेर स्पेशल (साप्ताहिक) (Madhurai-Bikaner Special (weekly), और चेन्नई एग्मोर-जोधपुर स्पेशल (साप्ताहिक) Chennai Egmore-Jodhpur Special (weekly) ट्रेन शुरू की हैं। साथ ही पश्चिम रेलवे 11 अक्टूबर से MEMU स्पेशल ट्रेनों के छह और जोड़े चलाएगा।
दिल्ली से विशेष ट्रेनें चालू
उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने त्योहारी सीजन के दौरान Delhi से आठ उत्सव विशेष ट्रेनें शुरू की हैं, वो इस प्रकार हैं: आनंद विहार-मुजफ्फरपुर, नई दिल्ली-दरभंगा, चंडीगढ़-गोरखपुर, नई दिल्ली-बरौनी, भटिंडा-वाराणसी, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, कटरा-वाराणसी, दिल्ली-वाराणसी, आनंद विहार-जयनगर, आनंद विहार-सहरसा और आनंद विहार-कटरा।
दक्षिण मध्य रेलवे दशहरा के लिए ट्रेनें चलाएगा
दशहरा उत्सव के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) पूर्णा और तिरुपति के बीच विशेष ट्रेनें चलाएगा। सूचना के अनुसार, ट्रेन संख्या 07607 पूर्णा-तिरुपति 11,18 और 24 अक्टूबर को चलेगी। जबकि ट्रेन संख्या 07608 तिरुपति-पूर्णा 12,19 और 26 अक्टूबर को उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें : Indian Railway की ‘भारत दर्शन’ट्रेन की हुई आज से शुरूआत, जानें क्या है यात्रियों के लिए सुविधा