Baghambari Math के नये महंत नियुक्त हुए बलबीर गिरि

0
356

Baghambari Math की गद्दी पर बलबीर गिरि का होगा अधिकार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष स्व. नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के बाद बाघंबरी मठ की गद्दी पर उनके शिष्य बलबीर गिरि आसीन होंगे। संत समाज ने एक स्वर में बलबीर गिरि को नये महंत के तौर पर स्वीकार किया। 5 अक्टूबर को मठ की गद्दी पर बैठने वाले बलबीर गिरि केवल औपचारिक महंत की भूमिका में होंगे। उन्हें सारे अधिकार महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच के बाद ही दिये जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

Narendra Giri Death Update: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालत में मौत, शिष्य आनंद गिरि के साथ कुछ दिनों से चल रहा था विवाद

Narendra Giri Death Update: ऐसा क्या लिखा है FIR में जिसके बाद आनंद गिरि‍ को बनाया गया नामजद आरोपी