Narendra Giri Death Update: भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। महंत नरेंद्र गिरि के मौत मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। इन लोगों से पुलिस (Police) पूछताछ कर रही है। इनमें कई राजनीतिक दलों के लोग भी शमिल हैं। सोमवार रात में भी गनर से पुलिस ने पूछताछ की थी। बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी।
महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक पत्र याचिका दाखिल कर पूरे मामले की जांच CBI से कराने की गई है। याचिका में कहा गया है कि इस मामले में यह भी बात निकल कर सामने आ रही है कि कुछ उच्च पुलिस अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। ऐसे में पूरे मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है।
महंत नरेंद्र गिरी के अंतिम दर्शन के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के बाघंबरी मठ पहुंचे। वहां, पार्थिव शरीर का दर्शन किए। महंत नरेंद्र गिरी को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने मठ के साधुओं से घटना के सिलसिले में बातचीत भी की।
पार्थिव शरीर को संत परंपरा के मुताबिक बुधवार को दी जाएगी समाधि
भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को संत परंपरा के मुताबिक बुधवार को समाधि दी जाएगी। इसके लिए अखाड़ों के साधु संतों की ओर से वैदिक रीति रिवाज से संत परंपरा के अनुसार उनका संस्कार किया जाएगा। समाधि से पहले उनके पार्थिव शरीर को आम जनता के दर्शन के लिए रखा गया है। पुलिस के अनुसार महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमॉर्टम बुधवार को होना है। पोस्टमॉर्टम के बाद उनको भू समाधि दी जाएगी। वहीं, सीएम योगी भी प्रयागराज पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने उन्होंने महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि दी और उनके अंतिम दर्शन किए। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि एक-एक घटाना का खुसासा होगा। दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें-Narendra Giri Death Update: ऐसा क्या लिखा है FIR में जिसके बाद आनंद गिरि को बनाया गया नामजद आरोपी