Pakistan के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ और जाने-माने कॉमेंटेटर Ramiz Raja को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का चेयरमैन बनाया गया। निर्विरोध चुनाव जीतने के बाद Ramiz Raja को तीन साल के लिए चेयरमैन नियुक्त किया गया। 27 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पीसीबी के संरक्षक इमरान ख़ान ने रमीज़ को नामित किया था।
PCB के चेयरमैन बनने वाले चौथे क्रिकेटर बने Ramiz Raja
रमीज़ रज़ा, एहसान मनी की जगह लेंगे। इजाज़ बट्ट, जावेद बुर्की और अब्दुल हफ़ीज़ कारदार के बाद पीसीबी के चेयरमैन बनने वाले चौथे क्रिकेटर हैं। इमरान द्वारा नामित होने के बाद रमीज़ काफ़ी सक्रिय रूप से पीसीबी अधिकारियों और खिलाड़ियों से मिल रहे हैं। यह भी माना जा रहा है कि टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम के चयन में भी उनकी प्रमुख भूमिका रही है।
पीसीबी में रमीज़ रज़ा का दूसरा कार्यकाल होगा। इससे पहले वह 2003-04 में पीसीबी के चीफ एग्ज़क्यूटिव रह चुके हैं। उन्हीं के कार्यकाल में भारत ने 2004 में पाकिस्तान का ऐतिहासिक दौरा किया था। रमीज़ रज़ा पाकिस्तान के सबसे प्रमुख कॉमेंटेटर हैं। जो लगभग हर घरेलू और विदेशी सीरीज़ में टीवी पर दिखाई देते हैं। हालांकि इस बार प्रशासक बनने के बाद उन्होंने पूरी तरह से कॉमेंट्री छोड़ने का फ़ैसला किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीबीसी) के नए चेयरमैन और पूर्व पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज़ रमीज़ राजा ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन और साउथ अफ़्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वर्नोन फ़िलेंडर को पाकिस्तान के कोच के तौर पर नियुक्त किया है।
यह भी पढ़ें :
South Africa ने Srilanka को दूसरे T20 में बुरी तरह हराया
Daniil Medvedev ने Novak Djokovic को हराकर US Open 2021 का खिताब अपने नाम किया