मुंबई (Mumbai) में पिछले चार दिनों से भारी बारिश हो रही है। सड़के पर पानी ही पानी दिख रहा है। चारों तरफ इंद्र देव का प्रकोप बरस रहा है। भारी बारिश के कारण शहर में कई इमारतें जर्जर हो चुकी हैं।
पुरानी इमारते तो पहले ही खतरे की घंटी हैं ऐसे में बारिश ने और तबाही मचा रखी है। बारिश कुछ इस कदर हो रही है कि, मुंबई के राबोड़ी इलाके में चार मंजिला का स्लैब देखते ही देखते गिर गया। चार मंजिला इमारत का स्लैब अचानक गिर गया।
इमारत का स्लैब ढहने के कारण तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। खबर है कि मलबे के भीतर भी कोई दबा हुआ है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा कर TDRF रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
घटना ठाणे के राबोड़ी परिसर के खत्री सोसाइटी में हुई है। जहां पर चार मंजिला इमारत का स्लैब गिर गया।
घटना की खबर लगते ही दमकल विभाग की दो गाडी और TDRF की टीम घटना स्थल पहुंचकर मलबे में फसे 3 लोगों बाहर निकाल लिया, दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए है।
घायलों का नाम है रमीज शेख (उम्र 32), अमन ताम्बोली (उम्र 14 ) और ग्रॉस ताम्बोली उम्र 31 इन लोगों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
“तमाचे” पर महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल, सड़कों पर उतरे शिवसैनिक, कर रहे पथराव
महाराष्ट्र: धूमधाम से मुर्गे का किया अंतिम संस्कार, 10 साल से गांव वालों का था लाड़ला