US Open 2021: 18 साल के Carlos Alcaraz और Leylah Fernandez ने किया कारनामा, दिग्गजों को हराकर क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

0
671

US Open 2021:यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम में शानदार मैच देखने को मिल रहा है। महिलाओं के एकल स्पर्धा में 18 साल की Leylah Fernandez ने एक बार फिर अपने खेल से लोगों को चौंका दिया है। लेलाह ने इस बार पूर्व चैंपियन और 16वीं रैंकिंग वाली एंजेलिक कर्बर को हराकर बाहर कर दिया है। बाएं हाथ की युवा कनाडाई खिलाड़ी ने कर्बर को 4-6, 7-6 (5), 6-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टरफाइनल में लेलाह के सामने एलीना स्वितोलिना की चुनौती होगी। स्वितोलिना ने अंतिम 16 राउंड में सिमोना हालेप को 6-3, 6-3 से हराया।

पाव्लुचेंकोवा ने 10 साल बाद अंतिम 16 मे बनाई जगह

महिला एकल के अन्य मुकाबले में फ्रेंच ओपन की उपविजेता अनास्तासिजा पाव्लुचेंकोवा दस साल बाद साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम के अंतिम-16 में जगह बना सकीं। रूस की पाव्लुचेंकोवा ने हमवतन वरवरा ग्रेचेवा को 6-1, 6-4 से हरा दिया। अब क्वार्टरफाइनल में वह मारिया सक्कारी से भिड़ेंगी।

सबलेंका ने पहली बार बनाई यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह

दूसरी वरीय आर्यना सबलेंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे दौर का मुकाबला अपने नाम कर लिया सबलेंका ने एलिस मर्टेन्स को 6-4, 6-1 से हराकर पहली बार यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

कार्लोस अलकारेज ने दिखाया दम

महिलाओं के अलावा पुरुषों के एकल स्पर्धा में भी बेहद शानदार उलटफेर हुआ है। स्पेन के 18 वर्षीय कार्लोस अलकारेज का शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने पीटर गोजोक्जिक को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। कार्लोस 1990 के बाद किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले माइकल चांग 1990 में 17 साल की उम्र में फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे थे। कार्लोस के सामने अब 12वीं वरीय फेलिक्स ऑगर की चुनौती होगी। 

बोपन्ना-इवान प्रीक्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

भारत के रोहन बोपन्ना और उनके क्रोएशियाई जोड़ीदार इवान डोडिग प्रीक्वार्टर फाइनल में जगह बना लिए हैं। बोपन्ना-इवान ने मोनाको के ह्यूगो नेस और फ्रांस के आर्थर रिंडरनेच की जोड़ी को एक घंटे 56 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 4-6, 6-4 से हरा दिया। अब इस जोड़ी का सामना चौथी वरीयता प्राप्त अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन की जो सैलिसबरी की जोड़ी से होगा। बोपन्ना टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय चुनौती हैं।

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: भारतीय बल्लेबाजों ने 466 रनों का खड़ा किया विशाल स्कोर, इंग्लिश बल्लेबाजों ने भी किया मजबूत शुरुआत

Paralympics 2020: Krishna Nagar ने जीता पैरा-बैडमिंटन में दूसरा Gold, फाइनल में Chu Man Kai को हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here