Karnataka Election 2023: पूर्व CM जगदीश शेट्टार भाजपा छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल, बोले-BJP ने मुझे …

0
143
Jagadish Shettar
Jagadish Shettar

Jagadish Shettar:कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच बीजेपी को तड़गा झटका लगा है। पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस के ‘हाथ’ को थाम लिया है। शट्टार बीजेपी से टिकट ना मिलने पर नाराज चल रहे थे और उन्होंने रविवार को ही पार्टी के विधायकी पद से इस्तीफा देकर भाजपा को भी छोड़ दिया था। आज उन्होंने कर्नाटक के बेंगलुरु में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पार्टी के तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।

कांग्रेस में आने के बाद जगदीश शट्टार ने बीजेपी पर जमकर निशाना भी साधा है। वहीं, कर्नाटक चुनाव 2023 के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने जगदीश शेट्टार को ‘बी’ फॉर्म दिया।

Jagadish Shettar
Jagadish Shettar

Jagadish Shettar:कई लोग हैरान हैं- शट्टार

आज बेंगलुरु में पूर्व सीएम और पूर्व बीजेपी नेता जगदीश शट्टार ने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। शट्टार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सिद्धारमैया, केसी वेणूगोपाल, रणदीप सुरजेवाला और कर्नाटक के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए।
कांग्रेस में आने के बाद शट्टार ने कहा, “कल(रविवार) मैंने भाजपा से अपना इस्तीफा दिया और आज मैं कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं। एक विपक्षी नेता के रूप में कई लोग हैरान हैं, पूर्व सीएम और पार्टी के अध्यक्ष कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।” उन्होंने कहा, “भाजपा ने मुझे हर पद दिया है और पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते मैंने हमेशा पार्टी के विकास के लिए काम किया है।”

शट्टार ने इसके साथ ही बीजेपी पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा, “मैंने सोचा था कि एक वरिष्ठ नेता होने के नाते मुझे टिकट मिल जाएगा लेकिन जब मुझे पता चला कि मुझे टिकट नहीं मिल रहा है तो मैं चौंक गया। किसी ने मुझसे बात नहीं की, किसी ने मुझे इसका आश्वासन भी नहीं दिया कि आगे मुझे क्या पद मिलेगा।”

कर्नाटक की जनता जगदीश शेट्टार को कभी माफ नहीं करेगी- बीएस येदियुरप्पा
शट्टार के बीजेपी छोड़ने के बाद रविवार को पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने उनपर हमला बोला था। उन्होंने कहा था,”हमने उन्हें (जगदीश शेट्टार) कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया और हमने उन्हें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाया। उनके द्वारा दिए गए बयानों ने हमें दुखी किया है। लोग जगदीश शेट्टार के बारे में केवल भाजपा के कारण जानते थे।” बीएस येदियुरप्पा ने आगे कहा,”कर्नाटक की जनता जगदीश शेट्टार को कभी माफ नहीं करेगी। धर्मेंद्र प्रधान ने जगदीश शेट्टार को कैबिनेट में मंत्री पद की पेशकश की थी। हमने जगदीश के परिवार को टिकट की पेशकश की थी। लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया।”

जगदीश शेट्टार के कांग्रेस में जाने पर कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने उनपर और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा,”जगदीश शेट्टार उस पार्टी में गए हैं जिसने वीरेंद्र पाटिल, बंगारप्पा और देवराज उर्स को निष्कासित किया था। चुनाव के बाद पहले सम्मान और फिर अपमान। जगदीश शेट्टार को इस्तेमाल करके बाहर कर दिया जाएगा। जब तक बीएस येदियुरप्पा हमारे साथ हैं, लिंगायत हमारे साथ रहेंगे।”

कर्नाटक के कुल 224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को होना है चुनाव
आपको बता दें कि बीते महीने 29 मार्च को निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। आयोग के अनुसार, कर्नाटक के कुल 224 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान 10 मई को होगा। वहीं, इसके नतीजे 13 मई 2023 को आएंगे।

यह भी पढ़ेंः

कर्नाटक में BJP को लगा झटका! पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी ने कांग्रेस का थामा दामन, जानिए कहां से लड़ेंगे चुनाव?

Stree 2 Release Date Out: फैंस का इंतजार हुआ खत्‍म, स्‍त्री 2 की रिलीज डेट का ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here