Maharashtra News: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में दो समूहों के बीच झड़प में 4 लोग जख्मी हो गए।पुलिस ने अनुसार झड़प में शामिल लोगों ने कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया और जमकर पथराव किया।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर शाम अहमदनगर-संभाजीनगर रोड पर वारुलवाड़ी के पास गजराज नगर में हुई इस घटना के सिलसिले में दो मामले दर्ज किए।करीब 19 लोगों को गिरफ्तार किया।

Maharashtra News:एफआईआर दर्ज
Maharashtra News:पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया मंच पर एक ‘स्टेटस को लेकर दोनों समूहों के बीच झड़प शुरू हुई थी। हालांकि हिंसा के बाद किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यहां बड़ी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
स्थानीय पुलिस का कहना है कि दोनों समूहों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। दो एफआईआर दर्ज की गईं। अहमदनगर एमआईडीसी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘गजराज नगर इलाके में एक मस्जिद के पास से गुजर रहे समूह के एक युवक को एक दूसरे समूह के सदस्यों ने कथित तौर पर पीटा, जिसके बाद दोनों समूहों के बीच झड़प शुरू हो गई।
झड़प के दौरान ही किसी ने दोपहिया वाहन में आग लगा दी, इस दौरान कुछ अन्य वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया।इस दौरान जमकर पथराव भी हुआ।जिसमें 4 लोग घायल हो गए।
संबंधित खबरें
- बवाल के बाद हनुमान जयंती को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट सख्त, कहा- अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती के लिए केंद्र से अपील करे ‘ममता सरकार’
- Bihar Violence: बिहार हिंसा पर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, नीतीश बोले- जानबूझकर माहौल खराब किया गया