Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए बस हादसे पर CM धामी ने दिए जांच के आदेश, मुआवजे का भी किया ऐलान

0
9

Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आज यानी सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय बस में 45 लोग सवार थे। दरअसल, अल्मोड़ा डिस्ट्रिक्ट के मार्चुला इलाके के नजदीक यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। इस हादसे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले दुख जताया और फिर सख्ती दिखाते हुए पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। वहीं सीएम धामी ने इस हादसे पर मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम ने हादसे में मृत व्यक्तियों के परिवारजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। बता दें कि इस भीषण हादसे में 36 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और अन्य का इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो रेस्क्यू टीम, एसएसपी अल्मोड़ा और नैनीताल पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य किया गया।

अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में प्राशसन ने 36 लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं, तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को एम्स इलाज के लिए भेजा गया है। जबकि अन्य घायलों का इलाज रामनगर के एक सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है।

सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है।

सीएम धामी ने घटना पर जताया दुख

सीएम धामी ने हादसे पर दुख जताते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से वीडियो शेयर कर कहा, “जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई हृदयविदारक बस दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं, दुख की इस घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने के लिए प्रार्थना करता हूं।”

सीएम धमाई ने आगे कहा, “मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख और घायलों को ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की जांच के लिए निर्देश दिए हैं।”