Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीटीआई प्रमुख इमरान खान की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आज यानी शनिवार को वह तोशखाना मामले में इस्लामाबाद की एक अदालत में पेश हो रहे हैं। इस दौरान इस्लामाबाद जाते वक्त उनके काफिले की एक गाड़ी भी पलट गई। वहीं, पेशी के लिए इमरान के घर से निकलते ही उनके घर पर पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई। पुलिस ने उनके लाहौर स्थिति घर के दरबाजे को तोड़ उसमें घुस गई। इस दौरान पीटीआई समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प की भी खबर सामने आई जिसमें पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है।
Imran Khan:सरकार मुझे करना चाहती है गिरफ्तार- इमरान
इमरान खान ने कहा कि उन्हें पीडीएम सरकार गिरफ्तार करना चाहती है। पूर्व पीएम इमरान ने ट्वीट कर कहा “अब ये स्पष्ट हो गया है कि मेरे सभी मामलों में जमानत मिलने के बावजूद पीडीएम सरकार मुझे गिरफ्तार करना चाहती है। उनके दुर्भावनापूर्ण इरादों को जानने के बावजूद मैं इस्लामाबाद और अदालत जा रहा है क्योंकि मैं कानून के शासन में विश्वास रखता हूं।”
इमरान ने अपने घर पर हुई पुलिस कार्रवाई की खुद जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा “मेरे पेशी में आने के बीच पंजाब पुलिस ने जमान पार्क मेरे घर पर हमला कर दिया है, मैं वहां नहीं हू और बुशरा बेगम घर पर अकेली हैं। ये किस कानून के तहत ऐसा कर रहे हैं?”
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, इमरान खान के लाहौर स्थिति आवास पर पुलिस ने बुलडोजर से कार्रवाई की है। इसके अलावा पीटीआई के 20 से अधिक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी भी हुई है।
क्या है तोशाखाना मामला?
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की कोर्ट में पेशी की खबर सुर्खियों में है। पाकिस्तान पुलिस उन्हें तोशाखाना मामले में आरोपी बनाई है। आइए जानते हैं कि आखिरकार यह तोशाखाना मामला है क्या? पूर्व पीएम इमरान खान पर तोहफों में धांधली का आरोप है। वर्ष 2018 में पाकिस्तान के पीएम के तौर पर इमरान को यूरोप और अरब देशों की यात्रा के दौरान बहुत से कीमती तोहफे मिले थे। इनमें से बहुत से तोहफे को इमरान ने कथित तौर पर बताया नहीं या डिक्लेयर नहीं किया, जबकि कई तोहफों को असल के काफी कम कीमत पर खरीद लिया और बाहर जाकर बड़ी कीमत पर बेच दिया। अब इसी मामले में उनकी पेशी की खबर है।
यह भी पढ़ेंः
Weather Today: दिल्ली-NCR में भयंकर ओलावृष्टी, सीएम योगी ने जारी किए राहत व बचाव कार्य के निर्देश
“पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने…”, राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर भड़के अमित शाह