देश में कोरोना प्रचंड है। हर तरफ कोरोना की ही चर्चा हो रही है। इस महामारी से लड़ने के लिए नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन और वैक्सीन को मैदान में उतारा गया है। लेकिन कोरोना सभी प्लेयर को एकेले ही हरा रहा है। वैक्सीन लेने के बाद भी लोग संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। ऑस्पतालों में बेड की कमी हो गई है। ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण मरीज अस्पताल के सीढ़ियों पर दम तोड़ रहे हैं। लॉकडाउन का खतरा देश में फिर बढ़ता जा रहा है। हालांकि लॉकडाउन अभी तक किसी भी राज्य में नहीं लगाया गया है लेकिन कोरोना कर्फ्यू सभी राज्यों में लगा दिया गया है। वहीं देश के सबसे बड़े आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना को लेकर पाबंदिया सख्त हो गई है। यहां पर अब वीकेंड लॉकडाउन सभी को फॉलो करना पड़ेगा। शनिवार और रविवार को उत्तर प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। बता दें कि, उत्तर प्रदेश में एक दिन के भीतर 28 हजार मामले मिलने के बाद योगी सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।
योगी आदित्यनाथ ने वीकेंड लॉकडाउन को लेकर कहा कि महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली से प्रवासी जनों की वापसी हो रही है। सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरते जाते की आवश्यकता है। इन प्रवासी कामगार/श्रमिक जनों के सुगमतापूर्ण आवागमन की व्यवस्था की जाए। गृह विभाग और परिवहन विभाग समन्वय बनाकर आवश्यक कार्यवाही करें। इन प्रवासी श्रमिक जनों की टेस्टिंग और आवश्यकतानुसार ट्रीटमेंट की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।
लॉकडाउन में आप क्या कर सकते हैं और क्या नहीं कर सकते हैं ? पूरी खबर को विस्तार से जानने के लिए इसे पढ़े।
सीएम ने कहा कि कोविड संक्रमण से सुरक्षित रखने में टीकाकरण सर्वाधिक कारगर है। उत्तर प्रदेश में अब तक कोविड टीकाकरण अभियान बेहतर ढंग से संचालित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक मई से 18 वर्ष की आयु से अधिक के सभी लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था लागू की है। उनका यह निर्णय स्वागतयोग्य है। टीकाकरण का यह नया चरण कोविड से लड़ाई में निर्णायक सिद्ध होगा। एक मई से शुरू हो रहे वृहद टीकाकरण के लिए सभी जरूरी प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं।
वहीं आप को बता दें कि, देशभर में कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा फैसला किया। उन्होंने आर्मी चीफ एमएम नरवणे, डिफेंस सेक्रेटरी अजय कुमार और DRDO चीफ जी सतीश रेड्डी से कहा है कि वह डिफेंस, कैंट और DRDO के अस्पतालों में आम नागरिकों को भी इलाज की सुविधाएं मुहैया कराएं।
रक्षामंत्री ने सभी आर्मी के लोकल कमांडर्स को अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद देने के लिए भी कहा है। इसी तरह डिफेंस सेक्रेटरी को आदेश दिया गया है कि वह कैंट बोर्ड के सारे अस्पतालों में आम नागरिकों का भी इलाज करें।